ETV Bharat / state

Darbhanga AIIMS को लेकर BJP सांसद गोपालजी ठाकुर का अनशन टूटा, अश्विनी चौबे और एसपी बघेल ने पिलाया जूस - ईटीवी भारत न्यूज

अश्विनी चौबे और एसपी बघेल की पहल पर दरभंगा एम्स को लेकर बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने आमरण अनशन (BJP MP Gopalji Thakur hunger strike end) तोड़ दिया. केंद्रीय मंंत्रियों ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर का आमरण अनशन खत्म
बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर का आमरण अनशन खत्म
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 6:03 PM IST

बीजेपी सांसद का अनशन तुड़वाते केंद्रीय मंत्री व अन्य बीजेपी नेता

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में एम्स निर्माण की मांग को लेकर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर पिछले तीन दिन से राज्य सरकार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे थे. बुधवार को तीसरे दिन केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी बघेल की पहल पर उनका अनशन समाप्त हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी बघेल ने दरभंगा से भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर और उनके साथ एक दर्जन से अधिक आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया.

ये भी पढ़ें : Darbhanga AIIMS को लेकर धरनास्थल पर सुंदरकांड पाठ, सांसद बोले- 'भगवान नीतीश और तेजस्वी को दें सद्बुद्धि'

जल्द बनेगी समन्वय टीम : अश्विनी चौबे ने कहा जल्द केंद्र सरकार एक टीम बना कर राज्य सरकार से समन्वय बना कर एम्स निर्माण के काम को आगे बढ़ाएगी. एम्स की जमीन जल्द अविवादित और समतल जगह कर दे, ताकि उत्तर बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके. वहीं मीडिया से बात करते हुए अश्वनी चौबे ने कहा कि भारत सरकार की तकनीकी कमेटी और बिहार सरकार की तकनीकी कमेटी आकर मिल बैठकर, जब भी फैसला करना चाहे, कर ले.

अनशन तुड़वाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री व अन्य
अनशन तुड़वाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री व अन्य

"आप जल्दी आओ और बैठकर फैसला करो. आज फैसला करोगे, कल से एम्स बनना शुरू हो जाएगा. जो एम्स का नियम है उसके अनुसार कम से कम 200 एकड़ जमीन होना ही चाहिए. हमें दुख है कि हम लोगों ने अपने प्रयास से एम्स को दरभंगा में लाया था. इसके बाद काम भी शुरू हुआ, लेकिन बाद में ये पलटू कुमार पलट गए. अब इस पलटू कुमार पर किसी को विश्वास नहीं है. मैं घोषणा करता हूं कि अगर हिम्मत है, तो आप आज जमीन दे दो. कल से ही काम शुरू हो जाएगा".- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

दो अक्टूबर से अनशन पर बैठे थे गोपाल जी ठाकुर : बताते चलें कि एम्स निर्माण को लटकाने का आरोप लगाकर दो अक्टूबर से दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी अनशन पर बैठें हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जलन के कारण ऐसे जमीन बता रही है. जिससे चुनाव से पूर्व एम्स का निर्माण शुरू नहीं हो सके. क्योंकि अगर एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे तो इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री को जाएगा.

ये भी पढ़ें: Thakur Vs Brahmin Dispute: 'मनोज झा-आनंद मोहन एक ही थाली के चट्टे-बट्टे.. जातीय विद्वेश फैलाना मकसद'- बचौल

ये भी पढ़ें: Darbhanga News: 'घर-घर से ईंट लाएंगे, दरभंगा एम्स बनाएंगे'.. मिथिला स्टूडेंट यूनियन का अनशन

बीजेपी सांसद का अनशन तुड़वाते केंद्रीय मंत्री व अन्य बीजेपी नेता

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में एम्स निर्माण की मांग को लेकर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर पिछले तीन दिन से राज्य सरकार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे थे. बुधवार को तीसरे दिन केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी बघेल की पहल पर उनका अनशन समाप्त हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी बघेल ने दरभंगा से भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर और उनके साथ एक दर्जन से अधिक आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया.

ये भी पढ़ें : Darbhanga AIIMS को लेकर धरनास्थल पर सुंदरकांड पाठ, सांसद बोले- 'भगवान नीतीश और तेजस्वी को दें सद्बुद्धि'

जल्द बनेगी समन्वय टीम : अश्विनी चौबे ने कहा जल्द केंद्र सरकार एक टीम बना कर राज्य सरकार से समन्वय बना कर एम्स निर्माण के काम को आगे बढ़ाएगी. एम्स की जमीन जल्द अविवादित और समतल जगह कर दे, ताकि उत्तर बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके. वहीं मीडिया से बात करते हुए अश्वनी चौबे ने कहा कि भारत सरकार की तकनीकी कमेटी और बिहार सरकार की तकनीकी कमेटी आकर मिल बैठकर, जब भी फैसला करना चाहे, कर ले.

अनशन तुड़वाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री व अन्य
अनशन तुड़वाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री व अन्य

"आप जल्दी आओ और बैठकर फैसला करो. आज फैसला करोगे, कल से एम्स बनना शुरू हो जाएगा. जो एम्स का नियम है उसके अनुसार कम से कम 200 एकड़ जमीन होना ही चाहिए. हमें दुख है कि हम लोगों ने अपने प्रयास से एम्स को दरभंगा में लाया था. इसके बाद काम भी शुरू हुआ, लेकिन बाद में ये पलटू कुमार पलट गए. अब इस पलटू कुमार पर किसी को विश्वास नहीं है. मैं घोषणा करता हूं कि अगर हिम्मत है, तो आप आज जमीन दे दो. कल से ही काम शुरू हो जाएगा".- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

दो अक्टूबर से अनशन पर बैठे थे गोपाल जी ठाकुर : बताते चलें कि एम्स निर्माण को लटकाने का आरोप लगाकर दो अक्टूबर से दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी अनशन पर बैठें हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जलन के कारण ऐसे जमीन बता रही है. जिससे चुनाव से पूर्व एम्स का निर्माण शुरू नहीं हो सके. क्योंकि अगर एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे तो इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री को जाएगा.

ये भी पढ़ें: Thakur Vs Brahmin Dispute: 'मनोज झा-आनंद मोहन एक ही थाली के चट्टे-बट्टे.. जातीय विद्वेश फैलाना मकसद'- बचौल

ये भी पढ़ें: Darbhanga News: 'घर-घर से ईंट लाएंगे, दरभंगा एम्स बनाएंगे'.. मिथिला स्टूडेंट यूनियन का अनशन

Last Updated : Oct 4, 2023, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.