दरभंगा: सांसद गोपालजी ठाकुर ने जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता की मदद के लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. जनता दरबार में बिरौल अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- खरमास बाद बिहार में होगा बड़ा सियासी बदलाव !
जनता दरबार
सांसद ने कहा कि जन संवाद, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर लगातार होना चाहिए. ताकि आम लोगों को सहूलियत हो और उन्हें भटकना ना पड़े. उन्होंने कहा कि समाज के सम्पूर्ण विकास में जनसमस्या का त्वरित निदान किया जाना जरूरी है.
त्वरित कार्रवाई के आदेश
जनता दरबार में बिरौल अनुमंडल के लगभग सभी पंचायत के लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. सांसद ने सभी अधिकारियों व पदाधिकरियों को जनसमस्याओं पर संज्ञान लेते हुए त्वरित निदान के लिए निर्देशित किया ताकि ससमय आम लोगों की समस्या का समाधान हो सके.