ETV Bharat / state

Darbhanga News: BJP विधायक मुरारी मोहन के खिलाफ Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट, FIR दर्ज - विधायक मुरारी मोहन पर आपत्तिजनक पोस्ट

भाजपा विधायक मुरारी मोहन उनके खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने से आहत हैं. उन्होंने एक एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि अनर्गल व अनुचित पोस्ट करने की वजह से मेरे आत्मसम्मान, स्वाभिमान और सामाजिक पहचान को क्षति पहुंची है. पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो.

भाजपा विधायक मुरारी मोहन
भाजपा विधायक मुरारी मोहन
author img

By

Published : May 31, 2023, 6:58 AM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने बहादुरपुर थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने धीरेंद्र कुमार धीरज नामक के व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट कर उनकी छवि को धूमिल किया है. जिससे वे काफी आहत हुए हैं. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'जब नाम अलीनगर है तो लगाइये जय श्रीराम का नारा', मंच से बोले BJP विधायक जनक चमार

पोस्ट के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआरः भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने आवदेन देते हुए बताया है कि 18 मई को उनके विरुद्ध बहुत ही आपत्तिजनक एवं अपमानजनक पोस्ट किया गया है. विधायक ने कहा है कि धीरेंद्र कुमार धीरज ने फेसबुक पेज पर अपने पोस्ट के माध्यम से मो. इकबाल अंसारी की तस्वीर लगाते हुए लिखा है- "इस महापुरुष को आप पहचानते होंग. ये केवटी पंचायत के पंचायत समिति के पति मो. इकबाल अंसारी हैं. जो केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा के आशीर्वाद से शराब का अवैध धंधा करते हैं. लेकिन केवटी पुलिस ने हिम्मत दिखा कर इन्हें गिरफ्तार किया है. विधायक अपना होटल चलाते हैं और अपने लोगों से अवैध शराब बेचवाते हैं. केवटी को कलंकित करवाने वाले इस विधायक को जनता माफ नही करेगी".

अनर्गल पोस्ट से आहत हैं भाजपा विधायकः भाजपा विधायक ने बताया कि 23 मई को भी धीरेन्द्र कुमार धीरज द्वारा उनके विरुद्ध अनर्गल पोस्ट किया गया है, जो गलत है. मुरारी मोहन झा ने बताया है कि इस अनर्गल व अनुचित पोस्ट करने की वजह से मेरे आत्मसम्मान, छवि, स्वाभिमान, तथा सामाजिक पहचान को क्षति पहुंची है. उपरोक्त टिप्पणी से मैं काफी मर्माहत हूं. ये टिप्पणी मनगढ़ंत, झूठी, बेबुनियाद व सत्य से परे है. सच्चाई यह है की मेरा मो. इकबाल अंसारी से किसी प्रकार का कोई सरोकार नहीं है. सामाजिक जीवन में जीने वाले जनप्रतिनिधि की प्रतिष्ठा धूमिल करने की ये घिनौनी साजिश है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उपरोक्त घटना के कारण मुझे मानसिक, शारीरिक, व आर्थिक क्षति हुई है. मेरी छवि पर व्यापक आघात पहुंचाया गया है. मेरी मानहानि घोर आपराधिक कुकृत्य सोची समझी साजिश के तहत की गई है. फेसबुक आई.डी. Dhirendra Kr Dheeraj (ई. धीरज यादव) का facebook URL URLNAME https:www.Facebook.com/Dhirendra.a.dheeraj है. विधायक ने बताया है कि उक्त धीरेन्द्र कुमार धीरज स्वयं कई गंभीर आपराधिक कांडो में अभियुक्त भी है. वहीं, बहादुरपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि विधायक मुरारी मोहन झा के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. उनके द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.

कौन हैं धीरेंद्र कुमार ः बताते चलें कि धीरेंद्र कुमार धीरज अलीनगर विधानसभा के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र हैं. और धीरेंद्र कुमार धीरज के फेसबुक पेज पर केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा के संदर्भ में इस प्रकार आपत्तिजनक पोस्ट लगा हुआ है. हांलाकि भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने अलीनगर विधानसभा के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र के रूप में धीरेंद्र कुमार धीरज को नहीं दर्शाया है.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने बहादुरपुर थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने धीरेंद्र कुमार धीरज नामक के व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट कर उनकी छवि को धूमिल किया है. जिससे वे काफी आहत हुए हैं. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'जब नाम अलीनगर है तो लगाइये जय श्रीराम का नारा', मंच से बोले BJP विधायक जनक चमार

पोस्ट के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआरः भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने आवदेन देते हुए बताया है कि 18 मई को उनके विरुद्ध बहुत ही आपत्तिजनक एवं अपमानजनक पोस्ट किया गया है. विधायक ने कहा है कि धीरेंद्र कुमार धीरज ने फेसबुक पेज पर अपने पोस्ट के माध्यम से मो. इकबाल अंसारी की तस्वीर लगाते हुए लिखा है- "इस महापुरुष को आप पहचानते होंग. ये केवटी पंचायत के पंचायत समिति के पति मो. इकबाल अंसारी हैं. जो केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा के आशीर्वाद से शराब का अवैध धंधा करते हैं. लेकिन केवटी पुलिस ने हिम्मत दिखा कर इन्हें गिरफ्तार किया है. विधायक अपना होटल चलाते हैं और अपने लोगों से अवैध शराब बेचवाते हैं. केवटी को कलंकित करवाने वाले इस विधायक को जनता माफ नही करेगी".

अनर्गल पोस्ट से आहत हैं भाजपा विधायकः भाजपा विधायक ने बताया कि 23 मई को भी धीरेन्द्र कुमार धीरज द्वारा उनके विरुद्ध अनर्गल पोस्ट किया गया है, जो गलत है. मुरारी मोहन झा ने बताया है कि इस अनर्गल व अनुचित पोस्ट करने की वजह से मेरे आत्मसम्मान, छवि, स्वाभिमान, तथा सामाजिक पहचान को क्षति पहुंची है. उपरोक्त टिप्पणी से मैं काफी मर्माहत हूं. ये टिप्पणी मनगढ़ंत, झूठी, बेबुनियाद व सत्य से परे है. सच्चाई यह है की मेरा मो. इकबाल अंसारी से किसी प्रकार का कोई सरोकार नहीं है. सामाजिक जीवन में जीने वाले जनप्रतिनिधि की प्रतिष्ठा धूमिल करने की ये घिनौनी साजिश है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उपरोक्त घटना के कारण मुझे मानसिक, शारीरिक, व आर्थिक क्षति हुई है. मेरी छवि पर व्यापक आघात पहुंचाया गया है. मेरी मानहानि घोर आपराधिक कुकृत्य सोची समझी साजिश के तहत की गई है. फेसबुक आई.डी. Dhirendra Kr Dheeraj (ई. धीरज यादव) का facebook URL URLNAME https:www.Facebook.com/Dhirendra.a.dheeraj है. विधायक ने बताया है कि उक्त धीरेन्द्र कुमार धीरज स्वयं कई गंभीर आपराधिक कांडो में अभियुक्त भी है. वहीं, बहादुरपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि विधायक मुरारी मोहन झा के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. उनके द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.

कौन हैं धीरेंद्र कुमार ः बताते चलें कि धीरेंद्र कुमार धीरज अलीनगर विधानसभा के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र हैं. और धीरेंद्र कुमार धीरज के फेसबुक पेज पर केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा के संदर्भ में इस प्रकार आपत्तिजनक पोस्ट लगा हुआ है. हांलाकि भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने अलीनगर विधानसभा के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र के रूप में धीरेंद्र कुमार धीरज को नहीं दर्शाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.