दरभंगा(केवटी): नामांकन से पहले विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मुरारी मोहन झा ने बाढ़ पोखर गठ्ठूली स्थित राइस मिल परिसर में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में नामांकन और चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्वी मंडल अध्यक्ष विनोदानंद झा कर रहे थे.
'प्रत्याशी नहीं कार्यकर्ता लड़ रहे चुनाव'
मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने कहा कि हर हाल में केवटी विधानसभा क्षेत्र से मुरारी मोहन झा को जीता कर भेजना है. उन्होंने कहा कि केवटी विधानसभा सीट को भाजपा सीट कराने में काफी मेहनत करनी पड़ी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव मुरारी मोहन नहीं अशोक यादव और आप लड़ रहे हैं. आपको तय करना है कि चुनाव कैसे जीतेंगे. प्रत्याशी मुरारी मोहन झा ने कार्यकर्ताओं को मैथिली में संबोधित करते हुए कहा कि वे हुक्मदेव नारायण यादव और डॉ. अशोक कुमार यादव की धरती पर आए हैं. चुनाव वे नहीं आप कार्यकर्ता लड़ रहे हैं.
सभी को साथ लेकर जीतना है चुनाव
मुरारी मोहन झा ने कहा कि समाज के सभी गरीब, कमजोर और पिछड़ों को साथ लेकर चुनाव जीतना है. उन्होंने कहा कि आप लोग सहयोग कीजिए हम कभी पैर पीछे नहीं करूंगे और विश्वास दिलाया कि चुनाव में अवश्य उनकी जीत होगी. बैठक में लोजपा सुप्रीमो स्व. रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक को पार्टी के जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, जुली झा, दिलीप भारती, सचिन जैन, संतोष कुमार साहू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.