दरभंगा: बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. भूपेंद्र यादव दरभंगा जिले में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में मेडिकल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने आए थे.
![tejashwi yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-02-bjp-bhoopendra-yadav-on-tejasvi-pkg-7203718_19102020191253_1910f_1603114973_201.png)
तेजस्वी पर लिया चुटकी
भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा कि जो लोग 10 लाख नौकरी देने की बात करते हैं. वे पहले खुद पढ़-लिख कर नौकरी करने लायक बन जाएं. उन्होंने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी उनकी उम्र है. पढ़ने-लिखने में शर्म कैसी? भारत सरकार ने ओपेन स्कूल सिस्टम चलाया है. उससे वे पढ़ाई कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि राजनीति में पढ़े-लिखे लोगों की बहुत जरुरत है. नीतीश कुमार इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर राजनीति में आए थे. जयप्रकाश नारायण भी पढ़े-लिखे नेता थे. उन्होंने कहा कि राजनीति में पढ़े-लिखे लोग आएंगे तो वे बिहार का विकास कर सकेंगे.
![tejashwi yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-02-bjp-bhoopendra-yadav-on-tejasvi-pkg-7203718_19102020191253_1910f_1603114973_316.png)
किस रोजगार की बात कर हैं तेजस्वी
बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल कर्मियों के लिए महागठबंधन की ओर से बड़ी घोषणा की है. उन्होंने 10 लाख ऐसे कर्मियों को नियमित करने का वादा किया है. जिनमें नियोजित शिक्षक भी शामिल हैं. इस घोषणा के बाद एनडीए को जगह-जगह इसका जवाब देना पड़ रहा है.