दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी में गुरुवार की देर शाम एक बस और बाइक में टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार को चोट आई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद बाइक सवार और बस चालक के बीच नोकझोंक हुई. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बस में जम कर तोडफोड़ की और उसका शीशा तोड़ दिया. इससे यात्रियों और चालकों में अफरा-तफरी मच गई और वे बस छोड़ कर भाग गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
'जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई'
विवि थाना के एएसआई धनंजय तिवारी ने बताया कि वे संध्या गश्ती में निकले थे. इसी दौरान बस और बाइक के बीच टक्कर की सूचना मिली. जब तक वे पहुंचते तब तक पैसेंजर और चालक बस छोड़कर भाग गए थे. बस का शीशा उनके आने के पहले टूट चुका था. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष दरभंगा के ही है. उन्हें बुलाया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं
बता दें कि कटहलबाड़ी में एफसीआई का गोदाम है. यहां सड़क के दोनों किनारों पर अनाज ढोने वाले बड़े-बड़े ट्रक 24 घंटे लगे रहते हैं. इसकी वजह से सड़क पर जाम जैसी स्थिति रहती है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. इस कारण अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती हैं. लेकिन न तो ट्रैफिक पुलिस और न ही नगर निगम अवैध ढंग से लगे ट्रकों को हटाते हैं.