दरभंगा: जिले में बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन ने 10 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मजदूर यूनियन ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. बता दें कि यह प्रदर्शन आईसीडबलूएफ के आदेश पर एआईसीसीटीयू ने किया था.
केन्द्र सरकार की होगी जिम्मेदारी
मजदूर विरोधी कॉर्पोरेट परस्त नीतियों, निजीकरण और श्रम कानून पर हो रहे हमले, मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा, रोजगार, जनवादी अधिकार और मान सम्मान के लिए मजदूरों ने यह प्रदर्शन किया है. एक्टू के जिला सचिव मिथिलेश्वर सिंह ने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई, तो 8 जनवरी 2020 को देशव्यापी आम मजदूर हड़ताल पर चले जाएंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी क्रेंद सरकार की होगी.
'सरकार आम आदमियों के अधिकार छीन रही'
एक्टू के जिला सचिव मिथिलेश्वर सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक फासीवादी सरकार देश के सभी सार्वजनिक उद्योग को कॉर्पोरेट के हाथ बेच रही है. सरकार बैंक, रेलवे, भारत पेट्रोलियम, एयर इंडिया सहित देश की सभी संपदा को निजी हाथों में बेचकर कंपनी राज की स्थापना करने में लगी हुई है. सरकार आम आदमियों से जनवादी अधिकार, असहमति के अधिकार को छीन रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.