दरभंगा: आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक भोला यादव दरभंगा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ जो जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है, वो उचित नहीं है.
भोला यादव ने कहा कि जो प्रतिदिन कमाकर खाने वाले हैं, उनके लिए क्या व्यवस्था की गई है? चीन में जनता कर्फ्यू लगाया गया है. वहां की सरकार सभी को राशन, पानी और दवा की सुविधा उपलब्ध कराई. वहां कोरोना के रोकथाम के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की गई. इसको लेकर केंद्र सरकार ने क्या पहल किया है?
ये भी पढ़ें: गया: कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए बोधगया के कई मंदिर 31 मार्च तक बंद
'मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है ये कदम'
राजद विधायक ने कहा कि बिना व्यवस्था के जनता कर्फ्यू लगाना उचित नहीं है. सरकार के स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं है. एक दिन जनता कर्फ्यू लगा देने से कोई निदान नहीं निकलने वाला है. सरकार लंबे समय के लिए जनता कर्फ्यू लगाए. हर तरह की व्यवस्था के बाद लागू करने की जरूरत है. मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है.