दरभंगा: एक तरफ जहां एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ विपक्ष देश भर में प्रदर्शन कर रहा है. वहीं, भाजपा ने जिले में रविवार को इन कानूनों के समर्थन में मार्च निकाला. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं कानूनों के समर्थन में नारेबाजी की और इस मार्च को धन्यवाद यात्रा का नाम दिया. इस यात्रा में मधुबनी के सासंद डॉ. अशोक यादव मौजूद रहे.
'लोगों को उकसा रहा है विपक्ष'
धन्यवाद यात्रा खुटवारा से शुरू होकर गौसाघाट तक निकाली गई. इसका नेतृत्व मधुबनी से भाजपा सांसद डॉ. अशोक यादव ने किया. सांसद ने कहा कि विपक्ष देश के लोगों को गुमराह कर रहा है. विपक्षी पार्टी एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ लोगों को उकसा कर विरोध-प्रदर्शन करवा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनों में अपराधी और आतंकवादी तत्व शामिल होते हैं, जो जगह-जगह सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मार्च के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
बता दें कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ इन दिनों देश भर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. विपक्ष इसे भेदभावपूर्ण कानून बताते हुए इसका विरोध कर रहा है और इसे वापस लेने की मांग कर रहा है.