दरभंगा: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने डीएमसीएच परिसर स्थित निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को काम में देरी करने को लेकर फटकार भी लगाई. मंत्री ने कहा कि जनवरी 2020 तक अगर काम पूरा कर नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अश्विनी चौबे ने जताई नाराजगी
निरीक्षण के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि हमने स्पेशलिटी भवन का निरीक्षण किया. लेकिन इनलोगों का काम संतोषजनक नहीं है. अभी 65 प्रतिशत काम हुआ है, जो वास्तविक ने 2018 में हैंड ओवर करना था और अब 2019 समाप्त होने को है, मगर फिर भी काम पूरा नहीं हुआ है.
काम में बरती गई लापरवाही
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कर्मियों ने काम में लापरवाही बरती है. उन्होंने कहा कि कांट्रेक्टर को समय कम होने के कारण डबल शिफ्ट या फिर ट्रिपल शिफ्ट कर काम इस भवन को हैंड ओवर कर देना चाहिए था. लेकिन इन लोगों ने ऐसा नहीं किया.
दो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का चल रहा निर्माण
अश्विनी चौबे ने कहा कि मुजफ्फरपुर और दरभंगा में दो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण चल रहा है. जिसे मार्च 2020 तक चालू करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनवरी तक भवन का काम पूरा हो जाएगा और मार्च में हॉस्पिटल का पूरा फंक्शन शुरू हो जाएगा.
होगी कानूनी कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कॉन्ट्रैक्टर को 17 तारीख को मंत्रालय बुलाया गया है और इससे संबंधित आवश्यक बैठक बुलाई गई है. जिसमें कॉन्ट्रैक्टर से लिखित रूप में अंडरटेकिंग लिया जाएगा. साथ ही समय पर काम नहीं पूरा हुआ तो उसे सिर्फ ब्लैक लिस्टेड नहीं, इन पर का कानूनी कार्रवाई की जाएगी.