दरभंगा: जिले में आश्रय विहीन लोगों के लिए 'आश्रय स्थल' की शुरुआत की गई है. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने दरभंगा में बने 75 बेड के आश्रय स्थल का उद्घाटन कर इसकी शुरुआत की. इसके अलावे ब्रिटिश काल में बने राजेन्द्र भवन का जीर्णोद्धार के बाद इसका उद्घाटन हुआ. इस दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इस भवन का जीर्णोद्धार नोएडा की एक स्वयंसेवी संस्था श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास और श्री चित्रगुप्त सेवा ट्रस्ट ने करीब 50 लाख की लागत से किया है.
गरीब लोगों को मिलेगा आश्रय
इस मौके पर नगर विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि राजेंद्र बाबू बिहार की धरती के लाल थे. स्वयंसेवी संस्था ने उनके नाम पर बने इस भवन का जीर्णोद्धार कर बहुत बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा कि अब गरीब आश्रय विहीन लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. वे आराम से यहां ठहर सकते हैं. आश्रय स्थल में गरीब लोगों को 15 रुपये में ठहरने और 30 रुपये में भोजन की सुविधा मिलेगी. यह दरभंगा के लिए बड़ी उपलब्धि है.
मामूली कीमत पर ठहरने और भोजन की व्यवस्था
नगर विकास मंत्री सूरेश शर्मा ने आश्रय स्थल के बारे में कहा कि मिथिला में आज से इस योजना की शुरुआत हो रही है. यह गरीब लोगों के लिए बनाया गया है. जो लोग मजदूर वर्ग के हैं और किसी काम से जिला मुख्यालय आये हैं. उनके लिए यहां मामूली कीमत पर ठहरने और भोजन की व्यवस्था है. यहां बेड के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी है. कार्यक्रम में स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर भी मौजूद थे.