दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले में केवटी-जयनगर एनएच-527 बी में सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद स्थनायी लोगों ने घायल को केवटी सीएचसी में इलाज के लिए ले गए जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. यहां पर भी बच्चे की चिंताजनक हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- Saran News: मायके जा रही महिला को डंपर ने कुचला, भतीजा भी घायल
मौत के बाद हंगामा
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल मिलाप पुल के पास एनएच को करीब एक घंटे तक जाम रखा. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी भी की.
इसकी वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सड़क जाम कर ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एक ब्रेकर बनवाए जाने की मांग की. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष कुमार यादव ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को खत्म करवाया.
वाहन चालक का नंबर प्लेट बरामद
लोगों ने बताया कि खिरमा निवासी मो. सगीर का 10 वर्षीय पुत्र इरशाद घर से निकल कर सड़क पर आ रहा था. इसी दौरान जयनगर की ओर से दरभंगा जा रहे तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में लड़का करीब 10-12 फीट दूर जा गिरा.
उसका सिर फट गया था. घायल को उठाकर लोगों ने सीएससी में भर्ती कराया. वहां से डीएमसीएच भेजा गया. अभी भी उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं, चालक वाहन लेकर फरार हो गया. लेकिन घटनास्थल पर उसकी गाड़ी का नंबर प्लेट गिर गया. नंबर प्लेट के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है.