ETV Bharat / state

काम का नहीं सिर्फ नाम का है ये अस्पताल! नहीं आते हैं डॉक्टर, ANM कराती हैं प्रसव

इस एपीएचसी को डीएमसीएच का रिसर्च सेंटर बनाया गया है और डीएमसीएच ने इसे गोद भी लिया है. लेकिन इनमें से अधिकतर सुविधाएं बस कागज़ पर ही चल रही हैं.

े्
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:03 AM IST

दरभंगा: केंद्र और राज्य सरकार बिहार के गांवों तक में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए करोड़ों खर्च करती है. लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. आम लोगों तक ये सुविधाएं सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही है. हनुमान नगर प्रखंड की पंचोभ पंचायत में बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल स्थिति में है.

इसे पूरे हनुमान नगर प्रखंड का टीबी रोग निवारण सेंटर घोषित किया गया है. साथ ही इसे मैटरनिटी सेन्टर बनाया गया है. हनुमान नगर प्रखंड की पंचोभ पंचायत में कहने को तो सरकार ने इस एपीएचसी को 6 बेड का अस्पताल बनाया है. इसमें 4 डॉक्टर और 2 एएनएम समेत कुल 11 स्टाफ की तैनाती की गई है.

देखें रिपोर्ट

एपीएचसी में डॉक्टर्स रहते नदारद
ईटीवी भारत की टीम ने जब इस एपीएचसी का जायजा लिया तो ग्राउंड पर हकीकत कुछ और ही सामने आई. ग्रामीणों की शिकायत है कि यहां 4 में से शायद ही कोई डॉक्टर ड्यूटी पर आते हैं. यहां के अधिकतर स्टाफ भी ड्यूटी से गायब रहते हैं.

पंचोभ एपीएचसी
पंचोभ एपीएचसी

एक एएनएम भरोसे अस्पताल
पूरे अस्पताल की जिम्मेवारी एक एएनएम सुनैना कुमारी संभालती हैं. एएनएम सुनैना कुमारी ही यहां की डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर, ड्रेसर सब कुछ हैं. यहां तक की बिना डॉक्टर के महिलाओं का प्रसव भी वही कराती हैं. ग्रामीणों की ये भी शिकायत है कि ये एपीएचसी सुबह 9 बजे खुलता है और दिन के 12 बजते-बजते बंद हो जाता है.

पंचोभ एपीएचसी
पंचोभ एपीएचसी

'पंचोभ एपीएचसी में तैनात डॉक्टर यहां कभी-कभार ही आते हैं. ये पूरा अस्पताल एक एएनएम के भरोसे चलता है. मरीजों को दवा देने से लेकर महिलाओं के प्रसव तक की जिम्मेवारी एएनएम की संभालती है'- अनंत झा, ग्रामीण

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

'ये अस्पताल 9 बजे खुलता है और 12 बजे बंद हो जाता है. इसके होने का कोई फायदा ग्रामीणों को नहीं मिलता है. बीमार पड़ने पर उन्हें डीएमसीएच जाना पड़ता है या फिर पटना और दिल्ली जाते हैं'- सुनैना देवी, ग्रामीण

एएनएम के भरोसे अस्पताल
एएनएम के भरोसे अस्पताल

'इस अस्पताल की एएनएम अंधेरे में महिलाओं का प्रसव कराती हैं. यहां के जेनेरेटर का डीजल बेच दिया जाता है. पिछले दिनों विभाग के प्रधान सचिव आए थे तो व्यवस्था चकाचक कर दी गई, लेकिन उसके बाद वही स्थिति हो गई'- रोहित कुमार चौधरी, ग्रामीण

4 डॉक्टर समेत 11 स्टाफ की तैनाती
'यहां 4 डॉक्टर समेत कुल 11 स्टाफ तैनात हैं. महिलाओं का प्रसव मैं खुद ही कराती हूं, प्रसव के दौरान साथ में कोई डॉक्टर नहीं होता है. अस्पताल सुबह 9 बजे से दिन के 2 बजे तक खुलता है'- सुनैना कुमारी, एएनएम

एएनएम
एएनएम

हेल्थ मैनेजर का दावा 'सब ठीक है'
वहीं, इस एपीएचसी को कंट्रोल करने वाले हनुमान नगर सीएचसी के हेल्थ मैनेजर जमील अहमद ने कहा कि अस्पताल की स्थिति अच्छी है. यहां हर महीने 10-15 महिलाओं के प्रसव हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल को डीएमसीएच ने गोद ले रखा है और दवाओं की आपूर्ति डीएमसीएच से ही होती है.

4 डॉक्टर समेत 11 स्टाफ की तैनाती
4 डॉक्टर समेत 11 स्टाफ की तैनाती

ये भी पढ़ें: खस्ताहाल बिहटा रेफरल अस्पताल, खौफ के साए में ड्यूटी कर रहे स्वास्थयकर्मी

एएनएम के भरोसे अस्पताल
काफी प्रयास के बाद पंचोभ एपीएचसी को मैटरनिटी सेंटर बनवाया था. वहां प्रखंड का टीबी रोग निवारण केंद्र बनाया गया है. बावजूद इसके यहां नियमित रूप से डॉक्टर नहीं रहते हैं. एक एएनएम सभी काम करती है- राजीव चौधरी, मुखिया, पंचोभ पंचायत

प्रखंड में 6 बेड का अस्पताल
प्रखंड में 6 बेड का अस्पताल

ये भी पढ़ें: बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल बना शो पीस, 100 से ज्यादा पद हैं खाली

डीएमसीएच ने एपीएचसी को ले रखा गोद
पंचोभ पंचायत के मुखिया और जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को डीएमसीएच ने गोद ले रखा है. इसके बावजूद यहां की व्यवस्था लचर है. उन्होंने मांग की कि यहां मेडिसिन के डॉक्टर और महिला डॉक्टर नियमित रूप से तैनात किए जाएं.

एपीएचसी
एपीएचसी

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में इस अस्पताल ने कराई 10 हजार से ज्यादा डिलीवरी

ये भी पढ़ें: चार माह से पोषण पुनर्वास केंद्र पर लटका है ताला, बच्चों को निजी अस्पताल ले जाने को मजबूर हैं लोग

दरभंगा: केंद्र और राज्य सरकार बिहार के गांवों तक में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए करोड़ों खर्च करती है. लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. आम लोगों तक ये सुविधाएं सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही है. हनुमान नगर प्रखंड की पंचोभ पंचायत में बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल स्थिति में है.

इसे पूरे हनुमान नगर प्रखंड का टीबी रोग निवारण सेंटर घोषित किया गया है. साथ ही इसे मैटरनिटी सेन्टर बनाया गया है. हनुमान नगर प्रखंड की पंचोभ पंचायत में कहने को तो सरकार ने इस एपीएचसी को 6 बेड का अस्पताल बनाया है. इसमें 4 डॉक्टर और 2 एएनएम समेत कुल 11 स्टाफ की तैनाती की गई है.

देखें रिपोर्ट

एपीएचसी में डॉक्टर्स रहते नदारद
ईटीवी भारत की टीम ने जब इस एपीएचसी का जायजा लिया तो ग्राउंड पर हकीकत कुछ और ही सामने आई. ग्रामीणों की शिकायत है कि यहां 4 में से शायद ही कोई डॉक्टर ड्यूटी पर आते हैं. यहां के अधिकतर स्टाफ भी ड्यूटी से गायब रहते हैं.

पंचोभ एपीएचसी
पंचोभ एपीएचसी

एक एएनएम भरोसे अस्पताल
पूरे अस्पताल की जिम्मेवारी एक एएनएम सुनैना कुमारी संभालती हैं. एएनएम सुनैना कुमारी ही यहां की डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर, ड्रेसर सब कुछ हैं. यहां तक की बिना डॉक्टर के महिलाओं का प्रसव भी वही कराती हैं. ग्रामीणों की ये भी शिकायत है कि ये एपीएचसी सुबह 9 बजे खुलता है और दिन के 12 बजते-बजते बंद हो जाता है.

पंचोभ एपीएचसी
पंचोभ एपीएचसी

'पंचोभ एपीएचसी में तैनात डॉक्टर यहां कभी-कभार ही आते हैं. ये पूरा अस्पताल एक एएनएम के भरोसे चलता है. मरीजों को दवा देने से लेकर महिलाओं के प्रसव तक की जिम्मेवारी एएनएम की संभालती है'- अनंत झा, ग्रामीण

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

'ये अस्पताल 9 बजे खुलता है और 12 बजे बंद हो जाता है. इसके होने का कोई फायदा ग्रामीणों को नहीं मिलता है. बीमार पड़ने पर उन्हें डीएमसीएच जाना पड़ता है या फिर पटना और दिल्ली जाते हैं'- सुनैना देवी, ग्रामीण

एएनएम के भरोसे अस्पताल
एएनएम के भरोसे अस्पताल

'इस अस्पताल की एएनएम अंधेरे में महिलाओं का प्रसव कराती हैं. यहां के जेनेरेटर का डीजल बेच दिया जाता है. पिछले दिनों विभाग के प्रधान सचिव आए थे तो व्यवस्था चकाचक कर दी गई, लेकिन उसके बाद वही स्थिति हो गई'- रोहित कुमार चौधरी, ग्रामीण

4 डॉक्टर समेत 11 स्टाफ की तैनाती
'यहां 4 डॉक्टर समेत कुल 11 स्टाफ तैनात हैं. महिलाओं का प्रसव मैं खुद ही कराती हूं, प्रसव के दौरान साथ में कोई डॉक्टर नहीं होता है. अस्पताल सुबह 9 बजे से दिन के 2 बजे तक खुलता है'- सुनैना कुमारी, एएनएम

एएनएम
एएनएम

हेल्थ मैनेजर का दावा 'सब ठीक है'
वहीं, इस एपीएचसी को कंट्रोल करने वाले हनुमान नगर सीएचसी के हेल्थ मैनेजर जमील अहमद ने कहा कि अस्पताल की स्थिति अच्छी है. यहां हर महीने 10-15 महिलाओं के प्रसव हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल को डीएमसीएच ने गोद ले रखा है और दवाओं की आपूर्ति डीएमसीएच से ही होती है.

4 डॉक्टर समेत 11 स्टाफ की तैनाती
4 डॉक्टर समेत 11 स्टाफ की तैनाती

ये भी पढ़ें: खस्ताहाल बिहटा रेफरल अस्पताल, खौफ के साए में ड्यूटी कर रहे स्वास्थयकर्मी

एएनएम के भरोसे अस्पताल
काफी प्रयास के बाद पंचोभ एपीएचसी को मैटरनिटी सेंटर बनवाया था. वहां प्रखंड का टीबी रोग निवारण केंद्र बनाया गया है. बावजूद इसके यहां नियमित रूप से डॉक्टर नहीं रहते हैं. एक एएनएम सभी काम करती है- राजीव चौधरी, मुखिया, पंचोभ पंचायत

प्रखंड में 6 बेड का अस्पताल
प्रखंड में 6 बेड का अस्पताल

ये भी पढ़ें: बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल बना शो पीस, 100 से ज्यादा पद हैं खाली

डीएमसीएच ने एपीएचसी को ले रखा गोद
पंचोभ पंचायत के मुखिया और जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को डीएमसीएच ने गोद ले रखा है. इसके बावजूद यहां की व्यवस्था लचर है. उन्होंने मांग की कि यहां मेडिसिन के डॉक्टर और महिला डॉक्टर नियमित रूप से तैनात किए जाएं.

एपीएचसी
एपीएचसी

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में इस अस्पताल ने कराई 10 हजार से ज्यादा डिलीवरी

ये भी पढ़ें: चार माह से पोषण पुनर्वास केंद्र पर लटका है ताला, बच्चों को निजी अस्पताल ले जाने को मजबूर हैं लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.