ETV Bharat / state

Darbhanga News: LNMU प्रशासन ने शुरू किया ऐतिहासिक तालाब का सौंदर्यीकरण, लगे अनियमितता के आरोप - darbhanga

दरभंगा राज (Darbhanga Raj) के ऐतिहासिक तालाब का एलएनएमयू प्रशासन (LNMU Administration) सौंदर्यीकरण करा रहा है. जिसको लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है. विवि के एक सीनेट सदस्य ने विवि प्रशासन पर इस काम में अनियमितता का आरोप लगाया है. साथ ही आंदोलन की भी धमकी दी है. पढ़े पूरी खबर...

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:44 PM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन (Lalit Narayan Mithila University Administration) ने दरभंगा राज (Darbhanga Raj) के ऐतिहासिक महात्मा गांधी सदन के सामने बने तालाब का 55 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया है. लेकिन सौंदर्यीकरण (Beautification) के इस काम पर सवाल उठने लगे हैं.

विश्वविद्यालय के एक सीनेटर गगन झा ने तालाब के सौंदर्यीकरण के तौर-तरीकों पर सवाल उठाया है. साथ ही इसमें भारी अनियमितता की आशंका जताई है. उन्होंने इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

राज दरभंगा का है ऐतिहासिक तालाब
सीनेट सदस्य गगन झा ने कहा कि यह दरभंगा राज का ऐतिहासिक तालाब है. जिसकी खूबसूरती की लोग प्रशंसा करते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि बिना टेंडर निकाले यूनिवर्सिटी प्रशासन सौंदर्यीकरण का काम कैसे कर सकता है. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि इस काम के लिए रुपये कहां से आ रहे हैं, इसकी भी जानकारी किसी को नहीं है.

यह भी पढ़ें: LNMU मुख्यालय और VC आवास पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई, FIR दर्ज

लूट की नीयत से हो रहा काम
उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण के पहले तालाब की उड़ाही की जानी चाहिए थी. इस में बहने वाले गंदे नाले को बंद करना चाहिए था. उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय कोरोना काल में चुपके-चुपके लूट की नीयत से यह काम करवा रहा है.

'विश्वविद्यालय कुलपति को इस काम को बंद करवाने और मामले की जांच के लिए लिखित शिकायत देंगे. अगर इससे भी बात नहीं बनी तो वे इस मामले को विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में उठाएंगे. इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे'.- गगन झा, सीनेट सदस्य

देखें रिपोर्ट

55 लाख की लागत से कराया जा रहा काम
इधर, तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अभियंता सोहन चौधरी ने कहा कि 55 लाख रुपए की लागत से इस तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके चारों किनारों पर घाट बनाया जाएगा. 6 फीट का रास्ता तैयार किया जाएगा.

'नैक मूल्यांकन की दृष्टि से इस तालाब का सौंदर्यीकरण बेहद जरूरी है. विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अन्य 9 तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए जिला प्रशासन को लिखा गया है. अनुरोध किया गया है कि मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना के तहत इन 9 तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जाए'.- सोहन चौधरी, विवि अभियंता

यह भी पढ़ें: एलएनएमयू में एमएसयू का हंगामा, सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन (Lalit Narayan Mithila University Administration) ने दरभंगा राज (Darbhanga Raj) के ऐतिहासिक महात्मा गांधी सदन के सामने बने तालाब का 55 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया है. लेकिन सौंदर्यीकरण (Beautification) के इस काम पर सवाल उठने लगे हैं.

विश्वविद्यालय के एक सीनेटर गगन झा ने तालाब के सौंदर्यीकरण के तौर-तरीकों पर सवाल उठाया है. साथ ही इसमें भारी अनियमितता की आशंका जताई है. उन्होंने इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

राज दरभंगा का है ऐतिहासिक तालाब
सीनेट सदस्य गगन झा ने कहा कि यह दरभंगा राज का ऐतिहासिक तालाब है. जिसकी खूबसूरती की लोग प्रशंसा करते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि बिना टेंडर निकाले यूनिवर्सिटी प्रशासन सौंदर्यीकरण का काम कैसे कर सकता है. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि इस काम के लिए रुपये कहां से आ रहे हैं, इसकी भी जानकारी किसी को नहीं है.

यह भी पढ़ें: LNMU मुख्यालय और VC आवास पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई, FIR दर्ज

लूट की नीयत से हो रहा काम
उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण के पहले तालाब की उड़ाही की जानी चाहिए थी. इस में बहने वाले गंदे नाले को बंद करना चाहिए था. उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय कोरोना काल में चुपके-चुपके लूट की नीयत से यह काम करवा रहा है.

'विश्वविद्यालय कुलपति को इस काम को बंद करवाने और मामले की जांच के लिए लिखित शिकायत देंगे. अगर इससे भी बात नहीं बनी तो वे इस मामले को विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में उठाएंगे. इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे'.- गगन झा, सीनेट सदस्य

देखें रिपोर्ट

55 लाख की लागत से कराया जा रहा काम
इधर, तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अभियंता सोहन चौधरी ने कहा कि 55 लाख रुपए की लागत से इस तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके चारों किनारों पर घाट बनाया जाएगा. 6 फीट का रास्ता तैयार किया जाएगा.

'नैक मूल्यांकन की दृष्टि से इस तालाब का सौंदर्यीकरण बेहद जरूरी है. विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अन्य 9 तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए जिला प्रशासन को लिखा गया है. अनुरोध किया गया है कि मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना के तहत इन 9 तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जाए'.- सोहन चौधरी, विवि अभियंता

यह भी पढ़ें: एलएनएमयू में एमएसयू का हंगामा, सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.