दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र स्थित भरौल और महनोली गांव के बीच रविवार की देर रात बाढ़ के पानी में 2 नाव डूब गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया. ग्रामीणों ने हवा वाली ट्यूब के सहारे सभी लोगों की जान बचाई.
बताया जाता है कि भरौल चौक की तरफ से महनोली और पंचोभ गांव के कुछ लोग नाव पर सवार होकर आ रहे थे. तभी अचानक बीच रास्ते में दोनों नाव डूब गई. जिस पर सवार लोग जान मुश्किल में फंस गई. इस घटना की सूचना पूरे इलाके में फैल गई. रात के समय में ही चारो तरफ से लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण लोगों ने जिला प्रशासन को सूचना दी.
एनडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान
नाव डूबने की सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए विशनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल एनडीआरएफ की दो टीम को लेकर घटनास्थल पर रेस्क्यू करने पहुंचे. लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था. फिर भी विशनपुर थानाध्यक्ष ने एनडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर देर रात तक सर्च अभियान चलाया कि कहीं कोई छूट नहीं गया हो.
![All the passengers were rescued by the locals after the boat sank in the flood waters in darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-many-people-drowned-in-the-flood-waters-with-the-help-of-local-people-were-evacuated-exclusive-bhc10050_10082020013515_1008f_1597003515_574.jpg)