दरभंगा: अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला कमेटी और किसानों बुधवार को पैदल मार्च कर सरकार के सामने अपनी मांगे रखी. किसानों ने लोहिया चौक से समाहरणालय तक पैदल मार्च किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने किसानों के सभी तरह की कर्ज माफी समेत अपनी नौ मांगों को रखा.
किसान सभा ने लॉकडाउन के दौरान वर्षा से फसलों की बर्बादी का मुआवजा, किसानों के सभी तरह का कर्ज माफी और आगे की खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में मुक्त ऋण की व्यवस्था करने सहित नौ सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया.
वहीं, किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार से इस अवधि में सभी किसान के परिवार को सरकार 10 हजार रुपया प्रति परिवार गुजारा भत्ता, अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से फसलों की बर्बादी का मुआवजा सहित सभी तरह का कर्ज माफ करते हुए आगे की खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में ऋण की व्यवस्था की मांग करते हैं.
चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी किसान सभा
इस दौरान उन्होंने शत प्रतिशत किसानों के गेहूं खरीद की गारंटी पैक्स के माध्यम से कराया जाने और राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जाने की मांगो को भी रखा. वहीं उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार हमलोगों की मांगों पर विचार नही करती है तो किसान सभा चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी.