दरभंगा: लालू यादव के करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी जल्द जदयू का दामन थामेंगे. अली अशरफ फातमी ने यह जानकारी पंडासराय स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को राजधानी पटना में समर्थकों के साथ जदयू में शामिल होंगे.
अली अशरफ फातमी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में चौतरफा विकास हुआ है. नीतीश कुमार से तीन बार मुलाकात हुई है. उनकी नीतियों से प्रभावित होकर अब जदयू से जुड़ने जा रहा हूं.
रैली में कई दिग्गज होंगे शामिल
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को पटना में वशिष्ठ नारायण सिंह और नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू की सदस्यता ग्रहण करूंगा. नवंबर माह में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. इसमें नीतीश कुमार सहित जदयू के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
तेजस्वी यादव से थे नाराज
बता दें कि फातमी उत्तर बिहार में अल्पसंख्यक का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. वो तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे थे. राजद छोड़ने से पहले कहा था कि तेजस्वी की उम्र से ज्यादा समय से मैं राजनीति कर रहा हूं. राजद ने मुझे छह साल के लिए बिना नोटिस दिये निकाल दिया.