ETV Bharat / state

दरभंगा: भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना लागू करने की मांग को लेकर AIYF की बैठक

बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की बैठक आयोजित की गई. जिसमें केंद्र सरकार से भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना लागू करने की मांग की गई. साथ ही इस मौके पर आगामी 6 जुलाई को युवा कन्वेंशन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.

AIYF meeting held to demand implementation of Bhagat Singh Employment Guarantee Scheme
AIYF meeting held to demand implementation of Bhagat Singh Employment Guarantee Scheme
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 10:49 PM IST

दरभंगा: जिले में बुधवार को सीपीआई कार्यालय में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की बैठक आयोजित की गई. जिसमें युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में फेडरेशन ने केंद्र सरकार से भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना लागू कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की.

इसके अलावे बैठक में फेडरेशन की ओर से आगामी 6 जुलाई को युवा कन्वेंशन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही युवाओं की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति तय की गई. वहीं, इस बैठक में युवा आयोग बना कर युवाओं के विकास के लिए योजना लागू करने की मांग की गई.

बेरोजगारी में हो रही बढ़ोतरी
इस मौके पर एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव रोशन सिन्हा ने कहा कि देश में आए दिन बेरोजगारी में बढ़ोतरी हो रही है. सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर गंभीर होने के बजाय लगातार प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार को कम कर रही है. कोरोना काल में सबसे ज्यादा दंश बेरोजगार नौजवानों को ही झेलना पड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के पास युवाओं के लिए कोई विजन नहीं होना चिंता का विषय है. इसको लेकर देशभर के युवाओं में सरकार के खिलाफ नाराजगी है.

युवा कन्वेंशन में राज्य स्तरीय नेता रहेंगे मौजूद
इसके अलावे प्रदेश सह सचिव शंभू देवा ने कहा कि रोजगार के मुद्दे को लेकर आयोजित किए जाने वाले कन्वेशन में सीपीआई के राज्य स्तरीय नेता प्रमोद प्रभाकर मौजूद रहेंगे. कन्वेंशन में नौजवानों के सवालों को लेकर संघर्ष करने के लिए नीति और रूपरेखा तय होगी. वहीं, बैठक में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू मिश्रा, राज्य पार्षद मो. नजीउल्लाह, एआईएसएफ के जिला संयोजक आनंद मोहन, जिला सचिव शरद कुमार सिंह और युवा नेता गुड्डू यादव मौजूद रहे.

दरभंगा: जिले में बुधवार को सीपीआई कार्यालय में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की बैठक आयोजित की गई. जिसमें युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में फेडरेशन ने केंद्र सरकार से भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना लागू कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की.

इसके अलावे बैठक में फेडरेशन की ओर से आगामी 6 जुलाई को युवा कन्वेंशन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही युवाओं की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति तय की गई. वहीं, इस बैठक में युवा आयोग बना कर युवाओं के विकास के लिए योजना लागू करने की मांग की गई.

बेरोजगारी में हो रही बढ़ोतरी
इस मौके पर एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव रोशन सिन्हा ने कहा कि देश में आए दिन बेरोजगारी में बढ़ोतरी हो रही है. सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर गंभीर होने के बजाय लगातार प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार को कम कर रही है. कोरोना काल में सबसे ज्यादा दंश बेरोजगार नौजवानों को ही झेलना पड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के पास युवाओं के लिए कोई विजन नहीं होना चिंता का विषय है. इसको लेकर देशभर के युवाओं में सरकार के खिलाफ नाराजगी है.

युवा कन्वेंशन में राज्य स्तरीय नेता रहेंगे मौजूद
इसके अलावे प्रदेश सह सचिव शंभू देवा ने कहा कि रोजगार के मुद्दे को लेकर आयोजित किए जाने वाले कन्वेशन में सीपीआई के राज्य स्तरीय नेता प्रमोद प्रभाकर मौजूद रहेंगे. कन्वेंशन में नौजवानों के सवालों को लेकर संघर्ष करने के लिए नीति और रूपरेखा तय होगी. वहीं, बैठक में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू मिश्रा, राज्य पार्षद मो. नजीउल्लाह, एआईएसएफ के जिला संयोजक आनंद मोहन, जिला सचिव शरद कुमार सिंह और युवा नेता गुड्डू यादव मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.