ETV Bharat / state

दरभंगा: महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर AISA और APPVA ने किया प्रदर्शन, CM का फूंका पुतला - aisa and appva Protests against increasing crime on women

बिहार में महिलाओं से बढ़ते मामलों को लेकर सोमवार को आइसा और महिला संगठन ऐपवा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ दरभंगा में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला भी फूंका.

Darbhanga
महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर AISA और APPVA ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:28 PM IST

दरभंगा: शहर के एमआरएम कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के विरोध में सोमावार को छात्र संगठन आइसा और महिला संगठन ऐपवा के कार्यकर्ताओं ने शहर के नाका-5 पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका. छात्रों और महिला कार्यकर्ताओं ने एमआरएम कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ करनेवाले युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की.

पढ़े: ये भी पढ़ें- शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान

पीड़ित छात्रा को सुरक्षा देने की मांग
इस दौरान आइसा के जिलाध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि बिहार में लगातार यौन उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. लगातार मनचले यौन उत्पीड़न और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर बेखौफ घूम रहे है और राज्य की पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाए उनको शह दे रही है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दरभंगा जिला प्रशासन पीड़ित छात्रा और उनके परिजनों को सुरक्षा दे और सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करें.

नीतीश-मोदी की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का बंद करे नाटक
वहीं, ऐपवा की नेता साधना कुमारी ने कहा कि पीड़ित परिवार बिल्कुल डरा हुआ है. मनचले छात्रा को जलनशील पदार्थ फेंककर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नाटक बंद करें और बिहार की बेटियों के साथ हो रही छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को सजा देकर बेटियों को न्याय दिलाने का काम करें. इस दौरान आइसा जिला कार्यकारी सचिव मयंक कुमार यादव, संदीप कुमार, शम्स तबरेज, आमिर अखलाख, जितेंद्र समेत कई छात्र मौजूद थे.

दरभंगा: शहर के एमआरएम कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के विरोध में सोमावार को छात्र संगठन आइसा और महिला संगठन ऐपवा के कार्यकर्ताओं ने शहर के नाका-5 पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका. छात्रों और महिला कार्यकर्ताओं ने एमआरएम कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ करनेवाले युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की.

पढ़े: ये भी पढ़ें- शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान

पीड़ित छात्रा को सुरक्षा देने की मांग
इस दौरान आइसा के जिलाध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि बिहार में लगातार यौन उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. लगातार मनचले यौन उत्पीड़न और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर बेखौफ घूम रहे है और राज्य की पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाए उनको शह दे रही है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दरभंगा जिला प्रशासन पीड़ित छात्रा और उनके परिजनों को सुरक्षा दे और सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करें.

नीतीश-मोदी की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का बंद करे नाटक
वहीं, ऐपवा की नेता साधना कुमारी ने कहा कि पीड़ित परिवार बिल्कुल डरा हुआ है. मनचले छात्रा को जलनशील पदार्थ फेंककर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नाटक बंद करें और बिहार की बेटियों के साथ हो रही छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को सजा देकर बेटियों को न्याय दिलाने का काम करें. इस दौरान आइसा जिला कार्यकारी सचिव मयंक कुमार यादव, संदीप कुमार, शम्स तबरेज, आमिर अखलाख, जितेंद्र समेत कई छात्र मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.