दरभंगा: जिले में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चुस्त है. प्रशासन ने कई लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई भी की है. जिलाधिकारी व निर्वाचन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
दरभंगा में 16987 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. वहीं, बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 के तहत 128 अपराध कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
इकोफ्रेंडली बूथ का निर्माण
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार 10 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. जिसमें एक इकोफ्रेंडली बूथ शामिल है. इससे पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया जाएगा. साथ ही 5 महिला बूथ का निर्माण किया गया है. दिव्यांगों के लिए विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. लोगों से अनुरोध है कि वह ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
हेलीकॉप्टर से होगी निगरानी
चुनाव में सुरक्षा को देखते हुए 35 पुलिस बल को रात्रि में गश्ती लगाने का आदेश दिया गया है. दियारा क्षेत्र में एसडीआरएफ की तीन टीम और एमएनपी टीम का गठन किया गया है. पुलिस की तरफ से एक टीम नदी में तैनात की गई है. वहीं, एसटीएफ की एक टीम हेलीकॉप्टर से गश्त करेंगी. इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता की टीम मुख्यालय में प्रतिनियुक्त की गई है.
40 सैन्य पुलिस की नियुक्ति
एसएसपी बाबूराम ने बताया कि जिला को सील करने के लिए नाकेबंदी शुरु कर दी गई है. यहां से आवाजाही करने वाले लोगों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. चुनाव को लेकर बिहार सैन्य पुलिस की 40 कंपनियां प्रतिनियुक्त की गई है. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि लेग बेझिझक आकर वोट डाले.
पुलिस ने इतने लोगों पर की कार्रवाई
बता दें कि 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है. इसको लेकर चुनाव में बाधा उत्पन्न करने की संभावना को देखते हुए 1060 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए पुलिस उनपर कार्रवाही की है. पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की है.