दरभंगा: स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर ने गुरुवार को डीएमसीएच के विभिन्न विभागों का दौरा किया. करीब एक घंटे के निरीक्षण में सचिव ने सेंट्रल ओपीडी, ऑर्थो, आपातकालीन, स्टेरलाइजेशन रूम, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर सचिव ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में व्याप्त गंदगी, जर्जर भवन की तस्वीरें ली.
अस्पताल की कुव्यवस्था पर सचिव ने जताई नाराजगी
वहीं, स्वास्थ्य सचिव ओपीडी और आपातकालीन विभाग के बाद सर्जरी बिल्डिंग स्थित स्टेरलाइजर रूम पहुंचे. यहां उन्होंने मौजूद मशीन के बारे में कर्मियों से पूछताछ की. कर्मियों ने बताया कि मशीन बहुत दिनों से खराब हैं. इसे लेकर जब उपाधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं होने की बात कही. इसपर सचिव ने नाराजगी जाहिर की.
इसके बाद सचिव ने सर्जिकल बिल्डिंग का निरीक्षण किया और वहां मरीजों से राज्य सरकार की ओर से दी जा रहीं सुविधाओं की जानकारी ली.
कब तक पूरा होगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का काम ?
स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान मजदूर और विभिन्न विभागों में तालाबंदी देख प्रोजेक्ट मैनेजर पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपकरण को जल्द से जल्द इंस्टॉलेशन करने का निर्देश दिया. ताकि जल्द से जल्द अस्पताल को शुरू किया जा सके.
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने फरवरी माह तक का समय मांगा. लेकिन सचिन ने जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.