दरभंगा: लॉकडाउन में अप्रवासियों का जिले में आने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. डीएम का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए ऐसे वाहनों के परिचालन पर तत्काल रोक लगाया जाएगा. डीएम ने एएसपी को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
गाड़ी संचालक पर होगी कार्रवाई
डीएम ने बैठक कर एसडीओ, बीडीओ, सीओ से लॉकडाउन में अप्रवासियों को लेकर आने वाली गाड़ियों को जब्त कर एपिडेमिक एक्ट के तहत गाड़ी मालिक, संचालक के खिलाफ थाने मे प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि तत्काल अप्रवासियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. डीएम ने वर्तमान हालात पर कहा कि ऐसा लगता है कि गाड़ी चालक अप्रवासियों को झांसे में लेकर मनमाना पैसे वसूल कर यहां ला रहे हैं.
शुरू होगा कालाजर नियंत्रण के लिए दवा का छिड़काव
बैठक में डीएम ने जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी को 24 अप्रैल से कालाजार से परेशान सभी गांव में सिंथेटिक पॉयरेथाइरॉयड दवा का छिड़काव शरू करने का निर्देश दिया. सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कालाजार रोग को फैलने से रोकने के लिए सभी गांवो में दवा का छिड़काव कराने का निर्देशित किया गया है. वहीं, इस कार्य में लगे कर्मी को 3 प्लाई फेस मास्क और ग्लप्स पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया जाएगा.