दरभंगाः बिहार के दरभंगा में थाने में आग लगाने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की. इसकी जानकारी दरभंगा एसएसपी ने दी. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उसने कारण भी बताया कि थाने में आग क्यों लगायी. इससे पुलिस भी हैरान है.
रविवार की रात की घटनाः दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि घटना बीती रात करीब 1 बजे की है. मोरो थानाध्यक्ष ने सूचना दी कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा थाने में आग लगाने का प्रयास किया गया. हालांकि तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. ज्यादा क्षति नहीं हुई. सूचना मिलने पर थाना पहुंचे. तैनात सभी पुलिस पदाधिकारी और जवानों से पूछताछ की गई. साथ ही थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया. मोरो थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है.
भाई को केस करने से रोकने आया था आरोपीः एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक व्यक्ति की पहचान हुई है, जिसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. आरोपी की पहचान धर्मेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है, जो वह कपरपुरा का रहने वाले है. पूछताछ में पता चला कि धर्मेंद्र ठाकुर तीन भाई है. रविवार को किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. एक भाई रविवार को थाना केस करने के पहुंचा था. धर्मेंद्र भाई को रोकने के लिए पहुंचा था. भाई नहीं मिला तो थाने में आग लगाने लगा.
भाई नहीं मिला तो लगा दी आगः धर्मेंद्र ने बताया कि उसे थाने तक लाने में एक वयक्ति अरुण यादव का भी हाथ है. SSP ने बताया कि धर्मेंद्र ने कुछ देर तक अपने भाई को थाने पर ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद थाने पर रखा डीजल को गिराकर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया.
एसडीपीओ को जांच का आदेशः एसएसपी के अनुसार आरोपी पर मधुबनी जिले में भी एक केस दर्ज है. धर्मेंद्र का एक भाई और है जो देसी शराब बनाने के जुर्म में पूर्व में जेल जा चुका है. अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर अनुसंधान की जा रही है. घटना के वक्त थाने पर जिन पदाधिकारी या बल ड्यूटी थी, उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इसके संदर्भ में जांच कर रहे हैं. सदर एसडीपीओ को 2 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
"एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ में पता चला कि उसका भाई से विवाद हो गया था. एक भाई थाने में केस करने के लिए पहुंचा था. आरोपी अपने भाई को रोकने के लिए पहुंचा था. भाई नहीं मिला तो थाने का डीजल गिराकर आग लगाने का प्रयास किया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." -अवकाश कुमार, SSP, दरभंगा
यह भी पढ़ेंः बिहार में पुलिस थाने को आग लगाने का प्रयास, CCTV में दिखी आरोपी की करतूत