दरभंगा: संसद में पारित कृषि विधेयक के विरोध में जिले के कर्पूरी चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वर्तमान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पुतला दहन किया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अन्नदाता के साथ हो रहे सौतेलेपन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. यदि इस विधेयक को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा.
भूमि अधिग्रहण कानून को कमजोर करने का प्रयास
वही आप पार्टी के जिलाध्यक्ष शब्बे नवाज ने कहा कि यह कानून विशुद्ध रूप से किसान विरोधी है. इस कानून के द्वारा किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अधिकार को छीनने की साजिश रची जा रही है. इसके लिए आम आदमी पार्टी इस कानून का विरोध करती है. उन्होंने कहा कि यहां के 80 प्रतिशत किसान के पास 2 एकड़ से भी कम जमीन है. वह क्या करेंगे. यह सरकार पूंजीपतियों का गुलाम बन चुका है. सरकार भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को कमजोर करने का प्रयास कर रही है.
अन्नदाताओं के पीठ पर भोंका छुरा
वही जिला अध्यक्ष शब्बे नवाज ने कहा कि राज्य सभा में किसान बिल पारित किया गया. जिसमें किसानों के हक को दरकिनार कर पूर्व की भांति किसानों को धोखा दिया गया है. उन्होंने बताया कि अन्नदाताओ के साथ हो रहे सौतेलेपन को स्वीकार नही किया जाएगा. इस बिल को लाया जाना केंद्र सरकार की नकारात्मक सोच की उपज है. शायद यही वजह है कि इस सरकार ने अन्नदाताओं के साथ खड़े होने के बजाय पीठ पर छुरा भोंकने का काम किया है.