दरभंगाः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपने पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में भाजपा और आरजेडी से खफा 300 युवाओं ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर आप के प्रदेश प्रवक्ता सह दरभंगा शहरी विधानसभा के संभावित प्रत्याशी शंकर झा ने कहा कि एनडीए के शासन से लोगों में काफी आक्रोश है और लोग खुद ब खुद हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हम लोग बिहार में एक अच्छी सरकार बनाने का काम करेंगे.
![आप के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा अन्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-05-aap-pkg-bh10006_08092020232022_0809f_03634_488.jpg)
'पिछले 15 साल में विकास के नाम पर हुई ढकोसलेबाजी'
शंकर झा ने कहा कि भाजपा, राजद समेत अन्य पार्टी के 800 कार्यकर्ता पिछले एक सप्ताह में जुड़े हैं. मंगलवार को तीन सौ कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में जुड़े. मैं सभी लोगों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. जिन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है.
शंकर झा ने कहा कि यहां के युवाओं में इस बात का आक्रोश है कि भाजपा विधायकों ने पिछले 15 साल में ढकोसलेबाजी की है. यहां पर सिर्फ बातें हुई हैं, डेवलपमेंट कुछ भी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः 'अजीब फैसला! नौकरी देने के लिए उसके परिजनों के मरने का इंतजार करेगी नीतीश सरकार'- पप्पू यादव
'सभी वर्ग के लोग हैं आम आदमी पार्टी के साथ'
आप के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि शहर के युवाओं में काफी आक्रोश दिख रहा है, जिसके कारण सभी वर्ग के लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्हें यह भी विकल्प दिख रहा है कि आम आदमी पार्टी में जुड़कर वह अपने शहर का विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में अब दिन कम बचे हैं. लेकिन लोग जुड़ना चाहते हैं और हमलोग उनसे जुड़ रहें है और बिहार में एक अच्छे विकल्प की सरकार बनाएंगे.