दरभंगा(केवटी): बिहार में बाढ़ की वजह से चारों ओर तबाही मची हुई है. ऐसे में कई लोग घर से बेघर हो गए हैं. तो वहीं, अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसी क्रम में केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा निवासी मो. हैदर के 20 वर्षीय पुत्र सरफराज की बाढ़ के पानी में डूबने से माैत हाे गई.
प्रखंड क्षेत्र में लगातार बाढ़ के पानी में डूबने की घटना हो रही है. लेकिन अभिभावक और बच्चे समझने को तैयार नहीं हैं. वहीं, स्थानीय विधायक डॉ. फराज फातमी ने लोगों से मिलकर और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.
पानी में डूबने से हुई मौत
बाढ़ का कहर जारी
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.