ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ के पानी में डूबने से 20 वर्षीय युवक की माैत, घर में मचा कोहराम - विधायक डॉ. फराज फातमी

नेपाल के तराई इलाकों में हुई भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. ऐसे में आए दिन पानी में डूबने से हुई मौत की खबर सामने आ रही है.

Drowning death
बाढ़ के पानी में डूबने से माैत
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 3:17 PM IST

दरभंगा(केवटी): बिहार में बाढ़ की वजह से चारों ओर तबाही मची हुई है. ऐसे में कई लोग घर से बेघर हो गए हैं. तो वहीं, अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसी क्रम में केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा निवासी मो. हैदर के 20 वर्षीय पुत्र सरफराज की बाढ़ के पानी में डूबने से माैत हाे गई.

प्रखंड क्षेत्र में लगातार बाढ़ के पानी में डूबने की घटना हो रही है. लेकिन अभिभावक और बच्चे समझने को तैयार नहीं हैं. वहीं, स्थानीय विधायक डॉ. फराज फातमी ने लोगों से मिलकर और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.

पानी में डूबने से हुई मौत

darbhanga
डूबने से युवक की माैत
जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों से बाढ़ के समय घर पर रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद कोई भी शख्स सुनने और समझने को तैयार नहीं है. सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि सरफराज अपने तीन दोस्तों के संग नदी पर करने गया था. जिसमें से एक युवक सरफराज की मौत बाढ़ के पानी में डूबकर हो गई. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम की ओर से घंटाें युवक के शव की तलाश की गई. वहीं, गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को पानी के ऊपर तैरते हुए देखा ताे परिवार में कोहराम मच गया.

बाढ़ का कहर जारी
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.

दरभंगा(केवटी): बिहार में बाढ़ की वजह से चारों ओर तबाही मची हुई है. ऐसे में कई लोग घर से बेघर हो गए हैं. तो वहीं, अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसी क्रम में केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा निवासी मो. हैदर के 20 वर्षीय पुत्र सरफराज की बाढ़ के पानी में डूबने से माैत हाे गई.

प्रखंड क्षेत्र में लगातार बाढ़ के पानी में डूबने की घटना हो रही है. लेकिन अभिभावक और बच्चे समझने को तैयार नहीं हैं. वहीं, स्थानीय विधायक डॉ. फराज फातमी ने लोगों से मिलकर और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.

पानी में डूबने से हुई मौत

darbhanga
डूबने से युवक की माैत
जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों से बाढ़ के समय घर पर रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद कोई भी शख्स सुनने और समझने को तैयार नहीं है. सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि सरफराज अपने तीन दोस्तों के संग नदी पर करने गया था. जिसमें से एक युवक सरफराज की मौत बाढ़ के पानी में डूबकर हो गई. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम की ओर से घंटाें युवक के शव की तलाश की गई. वहीं, गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को पानी के ऊपर तैरते हुए देखा ताे परिवार में कोहराम मच गया.

बाढ़ का कहर जारी
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.