दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आयी है. दरअसल, एकमी सड़क पर एक पिकअप पर गोलीबारी की गयी. इस फायरिंग में पिकअप का ड्राइवर बाल-बाल बच गया. दरअसल, यह पूरी घटना मामूली बात को लेकर घटी. पिकअप के एक बाइक से सट जाने के कारण गोली चलायी गयी थी.
ये भी पढ़ें...बांका: बालू के अवैध उत्खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में चली गोली
भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद
गोली चलाने वाला व्यक्ति बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र बताया जाता है. वह पिकअप को अपने घर लाकर ड्राइवर को बांधने की बात कर रहा था. इसकी सूचना मिलते ही बहादुरपुर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. डीएसपी अनुज कुमार पूरे दल बल के साथ आसपास के थानों को लेकर अनिल सिंह के घर छापेमारी करने पहुंच गए. जहां भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और पिस्टल के साथ देसी कट्टा बरामद किया गया. गौरतलब है कि अपराधिक घटनाओं को लेकर अनिल सिंह पहले से ही चर्चा में रहा है.
ये भी पढ़ें...भोजपुरः हत्या के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग और ईंट-पत्थर से हमला, 5 जवान जख्मी
'पीछा करते हुए गाड़ी पर गोली चला दी. जब गाड़ी रुकी तो उसे लेकर घर आ गया और कहने लगा कि इसको बांधकर रख दो. जब मैंने बताया कि मैंने किया क्या है, तो कहता है तुम्हारी वजह से मेरा मोबाइल टूट गया है. इसकी कीमत पहले चुका तब जाने देंगे'.- राजीव कुमार, पिकअप ड्राइवर
'पिकअप बाइक में सट जाने के कारण मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें अनिल सिंह का छोटा पुत्र चंदन सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर पिकअप पर गोली चला दी. उसी के आलोक में जो रंगदारी का मामला दर्ज हुआ था, उसी पर आज छापेमारी करने आए थे. जिसमें भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. अनिल सिंह के भाई और उसके बेटे के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चंदन सिंह फरार हो गया है. उसकी भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी'.-अनुज कुमार, सदर डीएसपी