ETV Bharat / state

DMCH में 10 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बेड का मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 8:37 AM IST

मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर का निर्माण हो जाने के बाद एक ही छत के नीचे जच्चा-बच्चा दोनों का इलाज हो सकेगा. गर्भवती महिलाओं का नार्मल और ऑपरेशन एक ही छत के नीचे होगा.

दरभंगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल

दरभंगाः उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल डीएमसीएच के गायनिक वार्ड के पीछे मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर बनाया जाएगा. जिसको लेकर बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम के अधिकारियों की एक टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. इसके निर्माण में लगभग 10 करोड़ की लागत आएगी. यह दो मंजिला इमारत होगा और इसमें करीब 100 बेड लगेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया था शिलान्यास
दरअसल, 8 माह पूर्व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने डीएमसीएच अधीक्षक के कार्यालय के पास खाली जमीन पर इसका शिलान्यास किया था. शिलान्यास के बाद इस स्थल की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली. आखिरकार मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर को गायनिक विभाग के पीछे बनाने का निर्णय लिया गया और इसकी स्वीकृति भी मिल गई.

CHILD
अस्पताल में बच्चा

नवजात बच्चों का होगा इलाज
मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर का निर्माण हो जाने के बाद एक ही छत के नीचे जच्चा-बच्चा दोनों का इलाज हो सकेगा. गर्भवती महिलाओं का नार्मल और ऑपरेशन एक ही छत के नीचे होगा. जिस गर्भवती की नार्मल डिलीवरी होगी, उसे 24 से 48 घंटे तक पूरी तरह से डॉक्टर की देखभाल में रखा जाएगा. वहीं, ऑपरेशन से डिलीवरी होने वाली महिलाओं को 7 से 8 दिन तक डॉक्टरों की देखभाल में रखा जाएगा. डिलीवरी होने के बाद नवजात की देखभाल के लिए उचित व्यवस्था रहेगी.

बयान देते मरीज के परिजन और अस्पताल अधीक्षक

लोगो में काफी खुशी
वहीं, निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की खबर सुनकर लोगो में काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि अभी डिलीवरी होने के बाद हम लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. अगर बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है, तो उसे इलाज के लिए शिशु विभाग में भर्ती कराना पड़ता है और बच्चे की मां यहां रहती है, ऐसे में अगर मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर बनकर तैयार होता है तो यहां के लिए वरदान साबित होगा.

जल्द ही शुरू होगा निर्माण कार्य
वहीं, डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने कहा कि मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से सरकार मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर का निर्माण करवा रही है. इसके निर्माण हो जाने के बाद एक ही छत के नीचे जच्चा व बच्चा का इलाज बेहतर ढंग से होगा. इसे लेकर बिहार चिकित्सा सेवा संरचना निगम के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया है. उम्मीद है कि इसके निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

दरभंगाः उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल डीएमसीएच के गायनिक वार्ड के पीछे मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर बनाया जाएगा. जिसको लेकर बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम के अधिकारियों की एक टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. इसके निर्माण में लगभग 10 करोड़ की लागत आएगी. यह दो मंजिला इमारत होगा और इसमें करीब 100 बेड लगेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया था शिलान्यास
दरअसल, 8 माह पूर्व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने डीएमसीएच अधीक्षक के कार्यालय के पास खाली जमीन पर इसका शिलान्यास किया था. शिलान्यास के बाद इस स्थल की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली. आखिरकार मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर को गायनिक विभाग के पीछे बनाने का निर्णय लिया गया और इसकी स्वीकृति भी मिल गई.

CHILD
अस्पताल में बच्चा

नवजात बच्चों का होगा इलाज
मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर का निर्माण हो जाने के बाद एक ही छत के नीचे जच्चा-बच्चा दोनों का इलाज हो सकेगा. गर्भवती महिलाओं का नार्मल और ऑपरेशन एक ही छत के नीचे होगा. जिस गर्भवती की नार्मल डिलीवरी होगी, उसे 24 से 48 घंटे तक पूरी तरह से डॉक्टर की देखभाल में रखा जाएगा. वहीं, ऑपरेशन से डिलीवरी होने वाली महिलाओं को 7 से 8 दिन तक डॉक्टरों की देखभाल में रखा जाएगा. डिलीवरी होने के बाद नवजात की देखभाल के लिए उचित व्यवस्था रहेगी.

बयान देते मरीज के परिजन और अस्पताल अधीक्षक

लोगो में काफी खुशी
वहीं, निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की खबर सुनकर लोगो में काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि अभी डिलीवरी होने के बाद हम लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. अगर बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है, तो उसे इलाज के लिए शिशु विभाग में भर्ती कराना पड़ता है और बच्चे की मां यहां रहती है, ऐसे में अगर मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर बनकर तैयार होता है तो यहां के लिए वरदान साबित होगा.

जल्द ही शुरू होगा निर्माण कार्य
वहीं, डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने कहा कि मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से सरकार मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर का निर्माण करवा रही है. इसके निर्माण हो जाने के बाद एक ही छत के नीचे जच्चा व बच्चा का इलाज बेहतर ढंग से होगा. इसे लेकर बिहार चिकित्सा सेवा संरचना निगम के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया है. उम्मीद है कि इसके निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

Intro:दरभंगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के गायनिक वार्ड के पीछे मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर बनाया जाएगा। जिसको लेकर बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम के अधिकारीयो की एक टीम ने स्थल का निरक्षण किया। इसके निर्माण में लगभग 10 करोड़ की लागत आयेगी। यह दो मंजिला इमारत होगी और इसमें करीब 100 बेड लगेगा।

दरअसल 8 माह पूर्व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने डीएमसीएच अधीक्षक के कार्यालय के पास खाली जमीन पर इसका शिल्यानस किया था। शिल्यानस के बाद में इस स्थल की प्रशासनिक स्वीकृति नही मिली। अंत मे मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर की जगह गायनिक विभाग के पीछे बनाने की स्वीकृति मिली है।

मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर का निर्माण हो जाने के बाद एक ही छत के नीचे जच्चा-बच्चा दोनों का इलाज हो सकेगा। गर्भवती महिलाओं का नार्मल और ऑपरेशन एक ही छत के नीचे होगी। जिस गर्भवती की नार्मल डिलीवरी होगी, उसे 24 से 48 घंटे तक पूरी तरह से डॉक्टर की देखभाल में रखा जाएगा। वही ऑपरेशन से डिलीवरी होने वाली महिलाओं को 7 से 8 दिन तक डॉक्टरों की देखभाल रखा जाएगा। वही डिलीवरी होने के बाद नवजात की देखभाल के लिए उचित व्यवस्था रहेगी।

वही निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की खबर सुनकर लोगो मे काफी खुशी है। उनकी माने तो अभी डिलेवरी होने के बाद हमलोगों को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। अगर बच्चे की तबियत ठीक नही है, तो उसे इलाज के लिए शिशु विभाग में भर्ती कराना पड़ता है और बच्चे की मां यहां रहती है। ऐसे में अगर मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर बनकर तैयार होता है तो यहां के लिए वरदान साबित होगा।

वही डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने कहा कि मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से सरकार मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर का निर्माण करवा रही है। इसके निर्माण हो जाने के बाद एक ही छत के नीचे जच्चा व बच्चा का इलाज बेहतर ढंग से होगा। जिसको लेकर बिहार चिकित्सा सेवा संरचना निगम के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया है। उम्मीद है कि इसका निर्माण की प्रकिया जल्द ही शुरू होगी। इसके निर्माण के बाद यहां पर आने वाले मरीजो को काफी फायदा मिलेगा।

Byte ----------------

अशोक कुमार, परिजन
डॉ राज रंजन प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक



Body:No


Conclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.