दरभंगाः उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल डीएमसीएच के गायनिक वार्ड के पीछे मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर बनाया जाएगा. जिसको लेकर बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम के अधिकारियों की एक टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. इसके निर्माण में लगभग 10 करोड़ की लागत आएगी. यह दो मंजिला इमारत होगा और इसमें करीब 100 बेड लगेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री ने किया था शिलान्यास
दरअसल, 8 माह पूर्व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने डीएमसीएच अधीक्षक के कार्यालय के पास खाली जमीन पर इसका शिलान्यास किया था. शिलान्यास के बाद इस स्थल की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली. आखिरकार मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर को गायनिक विभाग के पीछे बनाने का निर्णय लिया गया और इसकी स्वीकृति भी मिल गई.
नवजात बच्चों का होगा इलाज
मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर का निर्माण हो जाने के बाद एक ही छत के नीचे जच्चा-बच्चा दोनों का इलाज हो सकेगा. गर्भवती महिलाओं का नार्मल और ऑपरेशन एक ही छत के नीचे होगा. जिस गर्भवती की नार्मल डिलीवरी होगी, उसे 24 से 48 घंटे तक पूरी तरह से डॉक्टर की देखभाल में रखा जाएगा. वहीं, ऑपरेशन से डिलीवरी होने वाली महिलाओं को 7 से 8 दिन तक डॉक्टरों की देखभाल में रखा जाएगा. डिलीवरी होने के बाद नवजात की देखभाल के लिए उचित व्यवस्था रहेगी.
लोगो में काफी खुशी
वहीं, निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की खबर सुनकर लोगो में काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि अभी डिलीवरी होने के बाद हम लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. अगर बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है, तो उसे इलाज के लिए शिशु विभाग में भर्ती कराना पड़ता है और बच्चे की मां यहां रहती है, ऐसे में अगर मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर बनकर तैयार होता है तो यहां के लिए वरदान साबित होगा.
जल्द ही शुरू होगा निर्माण कार्य
वहीं, डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने कहा कि मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से सरकार मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर का निर्माण करवा रही है. इसके निर्माण हो जाने के बाद एक ही छत के नीचे जच्चा व बच्चा का इलाज बेहतर ढंग से होगा. इसे लेकर बिहार चिकित्सा सेवा संरचना निगम के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया है. उम्मीद है कि इसके निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.