दरभंगाः जिले में प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को छह और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में तीन तारडीह और तीन हनुमाननगर के हैं. परदेस से लौटने के बाद इन लोगों को क्वॉरंटीन सेंटर में रखा गया था.
पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 126
6 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 126 पहुंच गई है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों में हड़कम्प मच गया है. वहीं राहत देने वाली खबर यह है कि पूर्व के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अब तक 82 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. जिले में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 44 रह गई है.
अब तक 2,428 लोगों की हुई कोरोना जांच
गौरतलब है कि दरभंगा जिला में अब तक 2,428 लोगों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए लिए गए हैं. जिसमें से 126 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 82 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 475 सैंपल लैब में पेन्डिंग हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की देखभाल में चल रहा है.