दरभंगा: जिले में मनरेगा योजना के तहत कोरोना काल में दूसरे राज्यों से लौटे मजदूरों को बड़े पैमाने पर रोजगार दिए गए. जॉब कार्ड बनाकर विभिन्न गांवों में नहर उड़ाही, सड़क निर्माण, बांध की मरम्मत, खेतों में मिट्टी काटकर तालाब का निर्माण और पशु शेड के निर्माण सहित अन्य कामों में लगाया गया.
ये भी पढ़ेंः 'मरीज मर रहा है DM साहब! ऑक्सीजन दीजिए नहीं तो गोली ही मरवा दीजिए'
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में कुल 1,535 परिवारों एवं 2,527 व्यक्तियों के नाम जॉब कार्ड में जोड़े गए. वर्तमान में जिले में कुल जॉब कार्ड की संख्या बढ़कर 7 लाख 88 हजार 890 हो गई है.
वर्ष 2021- 22 में कुल 58 हजार 781 परिवारों के 61 हजार 263 व्यक्तियों को कुल 8 लाख 15 हजार 858 मानव दिवसों को रोजगार दिया गया. यही नहीं, मनरेगा अंतर्गत कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी शत प्रतिशत अनुपालन कराया गया है.
औसतन 50 हजार मजदूरों को दिया जा रहा रोजगार
कोविड की दूसरे वेव में प्रतिदिन औसतन 50 हजार से अधिक मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है. 30 अप्रैल 2021 को 38 हजार 337 योजनाओं में 6,861 मजदूर कार्यरत रहे. वर्ष 2020-21 में अद्यतन 10,366 योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं.
वर्ष 2021-22 में किए गए रोजगार सृजन के लिए मजदूरी के रूप में 14 करोड़ 84 लाख 40 हजार रुपए का भुगतान किया गया है. खास बात यह है कि दरभंगा में मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान समय पर किया गया है.