दरभंगाः जल जीवन हरियाली मिशन और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बनाई गई मानव श्रृंखला के दौरान केवटी के मृत शिक्षक मो. दाऊद के घर का माहौल गमगीन है. देर शाम दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और केवटी विधायक डॉ. फराज फातमी ने पैगंबरपुर गांव स्थित उनके घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद के तौर पर चार लाख का चेक भी सौंपा.
मृतक के पुत्र मो. वसीम ने बताया कि उनके पिता स्वस्थ हालत में घर से मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए निकले थे. कुछ ही देर बाद उन्हें फोन से सूचना मिली कि उनके पिता गिर गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. जब तक वे अस्पताल पहुंचे तब तक पिता की मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि ठंड की वजह से उनके पिता की मौत हो गई.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
विद्यालय के शिक्षक मो. खुर्शीद ने कहा कि दिवंगत शिक्षक दाऊद उनके साथ ही स्कूल गए थे. उनसे कुछ ही दूरी पर मानव श्रृंखला की पंक्ति में खड़े हुए थे. अचानक उनके गिरने की सूचना मिली. वे लोग उन्हें केवटी सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीएम ने व्यक्त की संवेदना
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षक दाऊद के निधन की सूचना मिली तो उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को मदद के तौर पर चार लाख रुपये का चेक सौंपा गया है.
सरकार मदद के लिए तत्पर- विधायक
वहीं, केवटी के विधायक डॉ. फराज फातमी ने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद सीएम ने दरभंगा डीएम और एसडीओ के माध्यम से परिजनों को सांत्वना दी. उसके बाद उन्होंने मदद के तौर पर चार लाख का चेक सौंपने का आदेश दिया. आगे अनुकंपा पर नौकरी और अन्य सहायता के लिए भी सरकार तत्पर रहेगी.
बता दें कि 59 वर्षीय मो. दाऊद उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय दुधियार में शिक्षक थे. रविवार को दिन के 11.40 में मानव श्रुंखला के दौरान पंक्ति में लगे थे. तभी उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.