दरभंगा: जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया है.
मामला जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के गोपालपुर 10 नम्बर रेलवे गुमटी का है. बताया जा रहा है कि इस सड़क से उत्पाद विभाग को शराब की बड़ी तस्करी की सूचना मिली थी. इस आधार पर सघन वाहन जांच के दौरान एक ऑटो से 355 लीटर नेपाली शराब को बरामद किया गया. पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: सुपौल: कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला, 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
प्रदेश में है पूर्ण शराबबंदी
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बाद शराब की तस्करी जारी है. शराब बरामदगी को लेकर पटना हाई कोर्ट भी सरकार को फटकार लगा चुका है. गिरफ्तार ऑटो चालक का नाम नूर आलम है. वो सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.