दरभंगा: जिले में बीते साल लोगों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा था. मार्च से लेकर जुलाई तक लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस गए थे. अधिकतर इलाकों के चापाकल सूख गए थे और घरों के बोरिंग भी फेल हो चुके थे. नगर निगम लोगों की कोई खास मदद नहीं कर पाया था. इसके बाद गहराये पेयजल संकट को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. पानी की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास के लिए तत्पर है.
जल का स्तर नीचे जाने से लोगों को होती है परेशानी
स्थानीय निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले कुछ सालों से शहर में गर्मी के मौसम में जल संकट गहरा जाता है. जल स्तर इतना नीचे चला जाता है कि लोगों को रात में दो बजे तक जगकर लेयर ऊपर आने का इंतजार करना पड़ता है. नगर निगम के टैंकर पानी लेकर आते हैं तो पानी के लिए मारामारी जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस बार भी गर्मी शुरू होते ही इसकी चिंता सताने लगी है.
'2 सबमर्सिबल पंप लगाने का है प्रस्ताव'
दरभंगा नगर निगम ने जल संकट से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने दावा किया कि इस बार शहर के लोगों को पानी के लिए नहीं तरसना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने विभाग को सभी 48 वार्डों में 2 सबमर्सिबल पंप लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसको मंजूरी मिल गई है और जल्द ही पंप लगने शुरू हो जाएंगे. साथ ही इन पंपों से कनेक्शन निकाल कर जगह-जगह पॉइंट बनाए जाएंगे. जहां से लोग पानी ले सकेंगे.