दरभंगा: जिले के रैयाम थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव में एक बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वहीं बेहरम हत्यारों ने बच्चे की दोनों आंखें भी फोड़ दी. इस घटना के बाद से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही लोगों में दहशत का माहौल है.
बच्चे की हत्या
यह घटना जिले के नया गांव पूर्वी पंचायत के फूलकाही गांव के बढ़ई टोली वार्ड-10 की है. जहां रवि शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार शर्मा गुरुवार की शाम करीब 5 बजे नहर की ओर टहलने निकला था. लेकिन देर शाम तक जब वह घर लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. वहीं देर तक खोजबीन के बाद भी अर्जुन का कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने रैयाम थानाध्यक्ष को रात में ही घटना की जानकारी दी. वहीं इस मामले में लोगों ने संभावना व्यक्त की कि बच्चा पानी में डूब गया होगा.
बच्चे की फोड़ी गई आंख
वार्ड-11 निवासी सुजीत झा के जलावन वाले घर में खून से लथपथ शव देखा गया. शव के मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. सुजीत झा की बूढ़ी मां सुबह शौच के लिए निकली, जहां उन्होंने शव को देखा. देखने से लगता है कि अर्जुन का पहले गला रेता गया, उसके बाद हत्यारों ने निर्ममतापूर्वक उसकी आंखें फोड़ डाली थी.
दोस्तों ने जान से मारने की दी थी धमकी
इस घटना की सूचना मिलते ही रैयाम थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए. अधिकारियों के निर्देश पर केवटी थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव और भालपट्टी ओपी के राम शंकर पासवान भी दल-बल के साथ पहुंच गए.
वहीं थानाध्यक्ष ने श्वान दस्ता और फॉरेंसिक जांच दल को बुलाया. इस मामले में परिजनों का कहना है कि अर्जुन के दोस्तों ने जान से मारने की धमकी दी थी. अर्जुन तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा और माता-पिता का इकलौता था. वहीं इस मामले की गम्भीरता से देखते हुए सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार और एसडीपीओ अनोज कुमार, कमतौल इंस्पेक्टर वसन्त कुमार झा सहित बड़ी संख्या में पुलिस कैम्प कर रही है.