ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन पर 'अफवाह गैंग' को 105 वर्ष की राधिका देवी का जोरदार तमाचा! - 105 Years Radhika Devi

सरकार की तमाम कोशिश के बाद भी कई लोग कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने से इनकार कर रहे हैं. वहीं, 105 साल की बुजुर्ग महिला द्वारा वैक्सीन लेने पर जिलाधिकारी समेत कई लोगों ने उनके जज्बे को सैल्यूट किया है. देखें रिपोर्ट

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 8:58 AM IST

दरभंगा: अगर आपके दिल में जज्बा हो और हर मुसीबतों से लड़ने की चाहत हो, तो फिर आपके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है. बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड (Sinhawada Block) के भरवारा पंचायत की 105 वर्षीय राधिका देवी (105 Years Radhika Devi) ने यह सिद्ध कर दिखाया है. इस उम्र में उन्होंने कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लेकर वर्तमान पीढ़ी के लिए एक मिसाल पेश की है. जिसकी लोग चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सांसद सुशील कुमार मोदी ने लिया वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा, कहा- हर किसी को टीका लेना चाहिए

उत्साह के साथ लिया टिका
डीएम डॉ. त्यागराजन (Darbhanga DM) ने बताया कि सिहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत भरवारा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 181 पर बनाये टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. इसके साथ ही एएनएम अनामिका देवी, आशा कार्यकर्ता वीणा देवी और आंगनबाड़ी सेविका रेणु देवी घर- घर जाकर लोगों को टीका लगा रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने 105 वर्षीय राधिका देवी के घर पहुंचकर कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगाया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे लोगों के जज्बे को सलाम करता है.

अफवाह फैलाने वालों को दिया करारा जवाब
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर की रफ्तार में कमी आई है और सरकार संक्रमण से वचाव के लिए तेजी से वैक्सीनेशन करवा रही है. ऐसे में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह तरह के अफवाह फैलाये जा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए दरभंगा की रहने वाली एक 105 वर्ष की महिला ने टीका लगवा कर करारा जवाब दिया है.

पढ़ें: जमुई में 105 वर्ष की हेमिया देवी ने टीका केंद्र जाकर लिया पहला डोज

टीकाकरण का मेगा अभियान
बिहार में 20 जून से टीकाकरण का मेगा अभियान शुरू हो गया है. इसके तहत राजधानी पटना में टीकाकरण को लेकर एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन दी जा रही है. अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों और जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को विशेष तौर पर टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: आज से बिहार में मेगा अभियान, 3 माह में 6 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य

रोज 3.30 लाख लोगों को लगेगा टीका
वहीं, इस दौरान 6 माह में 6 करोड़ लोगों के टीकाकरण का सरकार ने लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य के तहत हर दिन औसतन 3.30 लाख लोगों का टीकाकरण करना होगा. टीकाकरण अभियान के लिए सबसे जरूरी है टीके की उपलब्धता. जून के महीने से ही राज्य को करीब 24 लाख टीके का डोज मिलने का कोटा तय हुआ है. इस अभियान के तहत अब हर महीने एक करोड़ टीके की जरूरत होगी.

दरभंगा: अगर आपके दिल में जज्बा हो और हर मुसीबतों से लड़ने की चाहत हो, तो फिर आपके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है. बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड (Sinhawada Block) के भरवारा पंचायत की 105 वर्षीय राधिका देवी (105 Years Radhika Devi) ने यह सिद्ध कर दिखाया है. इस उम्र में उन्होंने कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लेकर वर्तमान पीढ़ी के लिए एक मिसाल पेश की है. जिसकी लोग चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सांसद सुशील कुमार मोदी ने लिया वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा, कहा- हर किसी को टीका लेना चाहिए

उत्साह के साथ लिया टिका
डीएम डॉ. त्यागराजन (Darbhanga DM) ने बताया कि सिहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत भरवारा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 181 पर बनाये टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. इसके साथ ही एएनएम अनामिका देवी, आशा कार्यकर्ता वीणा देवी और आंगनबाड़ी सेविका रेणु देवी घर- घर जाकर लोगों को टीका लगा रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने 105 वर्षीय राधिका देवी के घर पहुंचकर कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगाया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे लोगों के जज्बे को सलाम करता है.

अफवाह फैलाने वालों को दिया करारा जवाब
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर की रफ्तार में कमी आई है और सरकार संक्रमण से वचाव के लिए तेजी से वैक्सीनेशन करवा रही है. ऐसे में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह तरह के अफवाह फैलाये जा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए दरभंगा की रहने वाली एक 105 वर्ष की महिला ने टीका लगवा कर करारा जवाब दिया है.

पढ़ें: जमुई में 105 वर्ष की हेमिया देवी ने टीका केंद्र जाकर लिया पहला डोज

टीकाकरण का मेगा अभियान
बिहार में 20 जून से टीकाकरण का मेगा अभियान शुरू हो गया है. इसके तहत राजधानी पटना में टीकाकरण को लेकर एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन दी जा रही है. अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों और जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को विशेष तौर पर टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: आज से बिहार में मेगा अभियान, 3 माह में 6 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य

रोज 3.30 लाख लोगों को लगेगा टीका
वहीं, इस दौरान 6 माह में 6 करोड़ लोगों के टीकाकरण का सरकार ने लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य के तहत हर दिन औसतन 3.30 लाख लोगों का टीकाकरण करना होगा. टीकाकरण अभियान के लिए सबसे जरूरी है टीके की उपलब्धता. जून के महीने से ही राज्य को करीब 24 लाख टीके का डोज मिलने का कोटा तय हुआ है. इस अभियान के तहत अब हर महीने एक करोड़ टीके की जरूरत होगी.

Last Updated : Jun 24, 2021, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.