दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 101वें एपिसोड में बिहार के सासाराम की रहने वाली छात्रा विशाखा सिंह से बात की. विशाखा सिंह ने मोदी से सवाल किये. विशाखा ने बड़े जोश के साथ उनके प्रश्नों का जवाब दिया. विशाखा ने अपने जवाब से प्रधानमंत्री काफी संतुष्ट किया. दरभंगा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग की छात्रा विशाखा सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. मैंने प्रधानमंत्री के साथ युवा संगम के तहत तमिलनाडु जाने का अपना अनुभव साझा किया.
ये भी पढ़ें : Mann Ki Baat: 'मन की बात' जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया : पीएम मोदी
कॉलेज के वहाट्सप ग्रुप से मिली जानकारी: दरअसल, विशाखा सिंह बिहार के सासाराम की रहने वाली है और दरभंगा में रहकर वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. विशाखा के बताया कि आज वह बहुत खुश है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिला. उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ युवा संगम पर चर्चा की. वहीं विशाखा ने कहा उन्हें युवा संगम के संबंध में कॉलेज के वहाट्सप ग्रुप से जानकारी मिली. जिसके बाद मैंने गूगल पर सर्च की तो इस संबंध में हमे विस्तृत जानकारी मिली.
'मेरे लिए गौरव का पल': विशाखा ने कहा कि जानकारी प्राप्त होने के बाद उन्होंने कॉलेज की ओर से पंजीयन कराया. उसी दौरान पता चला कि इस कार्यक्रम के तहत बिहार के डेलीगेट्स को तमिलनाडु भेजा जाता है. जिसके बाद मैं वहां गई और प्रोग्राम में हिस्सा लिया. वहां राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलने के साथ ही इसरो घूमने का मौका मिला जो मेरे लिए गौरव का पल था. मुझे तमिलनाडु, देश का समृद्ध सांस्कृतिक राज्य लगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधे घंटे के कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति, स्वच्छ भारत अभियान, नारीशक्ति, खेल व रोजगार की बात की.