बिहार: राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश और तेज हवाओं की वजह से एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने बिहार के पांच जिलों में अलर्ट जारी किया था. इसके बाद इन जिलों में हुए बारिश और ठंडी हवाओं से लोगों को काफी राहत पहुंची है.
नालंदा में मौसम ने ली करवट
बिहार शरीफ में शुक्रवार को अचानक मौसम में बदलाव आ गया. तेज आंधी और बूंदाबांदी बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया. इससे लोगों ने गर्मी से भी राहत महसूस की. हालांकि तेज आंधी के कारण लोगों को थोड़ी देर के लिए परेशानी का भी सामना करना पड़ा. मगर थोड़ी देर बाद मौसम समान्य हो गया.
गया में हुई बारिश
शहर में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश होने से लोगों की काफी राहत मिली है. यहां 40 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से हवाएं चली, इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. बता दें कि गया बिहार का सबसे गर्म जिला माना जाता है. यहां दिन का तापमान 40 के पार रहता है. ऐसे में मौसम में हुए बदलाव से लोगों को थोड़ी ठंडक जरूर मिली है.
बक्सर में बदला मौसम
जिले में हुए मौसम बदलाव के बाद लोगों को चीलचीलाती गर्मी से राहत मिली है. यहां तेज धूप से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त था. लोग खरी-ककड़ी खाकर राहत लेते थे. ऐसे में मौसम में हुए बदलाव से लोगों को राहत मिली है.