ETV Bharat / state

मांझी की HAM में बड़ी टूट, दानिश के बाद वृषिण पटेल का भी इस्तीफा

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे जीतनराम मांझी को बड़ा झटका लगा है. एक ही दिन में पार्टी के दो बड़े चेहरे ने इस्तीफा दे दिया है. पहले राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने 'हम' की सदस्यता से इस्तीफा दिया और अब थोड़ी ही देर बाद प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने भी रिजाइन कर दिया है.

jitan
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 5:58 PM IST

पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के लिए बुधवार का दिन बेहद नुकसानदायक साबित हुआ है. एक के बाद एक दो बड़े नेताओं ने जीतनराम मांझी का साथ छोड़ दिया. सुबह-सुबह ही दानिश रिजवान ने बड़ा धमाका किया और प्रवक्ता के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी रिजाइन कर दिया. उन्होंने सीधे तौर पर इस्तीफा के लिए प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल को ज़िम्मेदार ठहराया.

दानिश रिजवान और वृषिण पटेल

undefined
वहीं, दोपहर होते ही सबको चौंकाते हुए 'हम' के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने भी इस्तीफा दे दिया. उन्होंने जीतनराम मांझी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अहम बात ये है कि आज सुबह में दानिश रिजवान और वृषिण पटेल के बीच काफी गरमा-गरम बहस हुई थी.
हालांकि, वृषिण पटेल ने साफ किया है कि वे महागठबंधन में हैं और आगे भी बने रहेंगे. उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आरजेडी में शामिल हो सकते हैं और संभव है कि लोकसभा का चुनाव भी लड़ें.

पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के लिए बुधवार का दिन बेहद नुकसानदायक साबित हुआ है. एक के बाद एक दो बड़े नेताओं ने जीतनराम मांझी का साथ छोड़ दिया. सुबह-सुबह ही दानिश रिजवान ने बड़ा धमाका किया और प्रवक्ता के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी रिजाइन कर दिया. उन्होंने सीधे तौर पर इस्तीफा के लिए प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल को ज़िम्मेदार ठहराया.

दानिश रिजवान और वृषिण पटेल

undefined
वहीं, दोपहर होते ही सबको चौंकाते हुए 'हम' के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने भी इस्तीफा दे दिया. उन्होंने जीतनराम मांझी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अहम बात ये है कि आज सुबह में दानिश रिजवान और वृषिण पटेल के बीच काफी गरमा-गरम बहस हुई थी.
हालांकि, वृषिण पटेल ने साफ किया है कि वे महागठबंधन में हैं और आगे भी बने रहेंगे. उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आरजेडी में शामिल हो सकते हैं और संभव है कि लोकसभा का चुनाव भी लड़ें.
Intro:महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची चल ही रही थी कि हम पार्टी में भूचाल आ गया है पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रवक्ता कुछ मुद्दों को लेकर आमने-सामने हैं और अपने इस्तीफे पर अड़े हैं


Body:लोकसभा चुनाव शिवपुर महागठबंधन में घमासान मच गया है महागठबंधन की सहयोगी पार्टी हम के अंदर भूचाल की स्थिति है पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश अध्यक्ष आपसी विवाद के चलते इस्तीफा दे चुके हैं हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान और प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं विवादों के चलते दोनों नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है


Conclusion:हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल पार्टी विरोधी काम कर रहे थे और पार्टी के फंड का दुरुपयोग कर रहे थे मैं इसके खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष से लगातार कर रहा था लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी लिहाजा मैंने इस्तीफे का फैसला लिया है हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल ने कहा कि ममता बनर्जी को लेकर जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से अलग राय रखी जिसे लेकर मेरे उनसे मतभेद हैं इसके अलावा दानिश रिजवान लगातार पार्टी लाइन के खिलाफ बयान दे रहे थे और राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहे थे ऐसे में मैंने इस्तीफा देना मुनासिब समझा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.