पटनाः फरवरी के महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है. प्यार करने वालों को बड़ी ही बेसब्री से इस महीने का इंतजार होता है. वैसे अब वेलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार ही नहीं बल्कि तोहफे देने का फैशन भी बन गया है.
फरवरी के इस हफ्ते का हर धड़कते दिल के साथ-साथ व्यवसायियों को भी बेसब्री से इंतजार होता है. जिसके चलते इन दिनों बाजारों में खूब रौनक देखने को मिलती है. वेलेंटाइन वीक में गिफ्ट शॉप पर तरह-तरह के डेकोरेटिव आर्ट के साथ ही सॉफ्ट-टॉयज, फूल और ग्रीटिंग कार्ड की भी खासा खरीदारी की जा रही है.
बीते कुछ सालों में वेलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में ज्यादा उत्साह दिख रहा है. वहीं इसे लेकर पटना में युवाओं की अलग-अलग राय देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ कुछ युवाओं का मानना है कि वेलेंटाइन वीक एक खास मौका है, जब दो प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. तो वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि प्यार 7 दिनों का नहीं होता, प्यार ऐसी चीज है जिसका हर दिन खुलकर इजहार होना चाहिए.