पटना : बजट सत्र के पहले दिन डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सुशील मोदी ने 2018-19 का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में रखा. उन्होंने 13वें आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार विकास को लेकर ठोस रणनीति और अर्थव्यवस्था के बेहतरीन उपायों के कारण लगातार विकास कर रही है. बिहार की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछले साल 9.9% थी, जो इस साल बढ़कर 11.3% हो गई है. जबकि पिछले 2 सालों में देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर 7% के आसपास रही है. सुशील मोदी ने कहा कि वर्ष 2007-08 से ही बिहार का बजट लगातार रेवेन्यू सरप्लस रहा है. इसके अलावा फिजिकल डिफिसिट भी पिछले कई सालों से लगातार 3% के अंदर ही रहा है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
सुशील मोदी ने कहा कि अनाज उत्पादन के मामले में भी बिहार लगातार विकास कर रहा है. वर्ष 2013-14 में अनाज का उत्पादन 15.72 लाख टन था. जो वर्ष 2017-18 में 17.35 लाख टन हो गया. इसमें 4.4% की वृद्धि हुई है. वित्त मंत्री ने इसके अलावा वाहनों की खरीद बिक्री बढ़ने पर भी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में 7 लाख 64 हजार वाहन की बिक्री हुई थी जो बढ़कर 2017-18 में 11,18000 हो गई.