पटना: गांधी मैदान में चल रही एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने आह्वान करते हुए पहले तो पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. इसके बाद सीएम नीतीश ने लोगों के सैलाब को संबोधित करते हुए कहा, जोश बरकरार रखिएगा. अबकी बार 40 के 40 सीट जीतेंगे.
क्या बोले सीएम नीतीश कुमार-
- अभिनदंन को अभिनंदन करता हूं.
- 2 अक्टूबर तक खुले में शौच मुक्त होगा बिहार.
- महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने वाला पहला राज्य बिहार.
- संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं.
- आतंकियों ने जो किया, उसके बाद प्रधानमंत्री ने जो पहल की, आतंकवाद के खिलाफ सब लोग एकजुट हुए.
- मैं देश की सेना व सुरक्षा बलों को सलाम करता हूं.
- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बिहार साथ है. आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होगा.
- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बिहार के भी कई जवान शहीद हुए हैं.
- प्रधानमंत्री गरीबों के लिए एक से बढ़कर एक योजना लाए हैं.
- उज्जवला योजना से गरीबों को गैस कनेक्शन मिला, साथ ही पर्यावरण भी सुधरा है. आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी शुरू की है.
- हमने सात निश्चय के तहत कई काम किए हैं
- कुछ लोग बिना काम किए धन अर्जन करते हैं
- सत्ता में धन अर्जन करने के लिए आना चाहते हैं.
- कुछ लोगों के सेवा में नहीं मेवा में रूची है
- हम लोग 40 के 40 सीट पर जीतेंगे.