पटना: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बीजेपी ने करारा हमला बोला है. बीजेपी के प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि ममता बनर्जी को संघीय ढांचे की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल का विकास नहीं चाहती हैं. उन्हें अपने राज्य से ज्यादा दूसरे देशों से आने वाले घुसपैठियों की चिंता है.
नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुईं ममता
दरअसल, शनिवार को बुलाई गई नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई. इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि ममता बनर्जी अपनी जिद में पश्चिम बंगाल की जनता का नुकसान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को संघीय ढांचे में भरोसा नहीं है. इसलिए वो मनमानी कर रही हैं.
'बंगाल की चिंता नहीं'
संजय टाइगर ने कहा कि ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की जनता से अधिक चिंता दूसरे देशों से आने वाले घुसपैठियों की है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक में उन्हें शामिल होकर राज्य के विकास के बारे में सोचना चाहिए था. लेकिन वो अपने अहंकार के कारण बंगाल की जनता को नुकसान पहुंचा रही हैं.