पटनाः राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में बकाया वेतन की मांग को लेकर नर्स हड़ताल पर बैठ गई हैं. नर्सों ने सभी चिकित्सकीय सेवाओं का बहिष्कार कर दिया. अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि मार्च क्लोजिंग और कंप्यूटर में आई खराबी के कारण वेतन में देरी हो रही है.
पीएमसीएच नर्सों के हड़ताल पर चले जाने से हॉस्पिटल के सभी वार्डों में काम प्रभावित हो गया. नर्सो का आरोप है कि तकनीकी कारणों से सिर्फ नर्सो का ही वेतन क्यों रूका, सभी कर्मचारियों का क्यों नहीं? जब तक वेतन की मांग पूरी नहीं होती है. तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी.
2 महीने से बकाया वेतन
गस्साए नर्सों ने बताया कि इन दिनों घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. 2 महीने से वेतन नहीं मिला है. घर में बहुत सी परेशानियां आ रही हैं. बिना वेतन के कैसे चलेगा? नर्सों ने अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे वेतन को बैंक में रखकर सूद खा रहे हैं.
क्या कहते हैं अधीक्षक?
नर्सों के हंगामे के बाद पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ प्रोफेसर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मार्च क्लोजिंग और कंप्यूटर में आए तकनीकी कारणों के कारण 2 महीने का वेतन लंबित हो गया है. 5 दिनों के अंदर सारी खामियां दूर कर वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.