ETV Bharat / state

IRCTC घोटाला मामला : 23 जुलाई तक टली सुनवाई, दोनों पक्षों के वकीलों ने कोर्ट में रखा पक्ष

आरसीटीसी रेलवे टेंडर घोटाला मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले की सुनवाई 23 जुलाई तक टाल दी.

तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 4:26 PM IST

नई दिल्ली/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज आईआरसीटीसी रेलवे टेंडर घोटाला मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए. तेजस्वी के वकील ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा. सीबीआई के वकील ने भी अपना पक्ष रखा. कोर्ट ने मामले की सुनवाई 23 जुलाई तक टाल दी है. सरला गुप्ता भी मामले में कोर्ट में पेश हुई. कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

कई नामचीन है आरोपी
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी के होटल आवंटन मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने भी पटियाला हाउस कोर्ट में लालू परिवार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट में ईडी ने कई अहम सबूत होने की जानकारी दी. अपनी चार्जशीट में ईडी ने लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री प्रेमचंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी सरला गुप्ता और तत्कालीन एमडी बीके अग्रवाल के अलावा अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था.

क्या है पूरा मामला?
सीबीआई के अनुसार, रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने कोचर बंधुओं को लीज पर आईआरसीटीसी के 2 होटल दिलाए. इसके बदले में उन्होंने पटना में 3 एकड़ बेशकीमती जमीन ली. इसी जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा था. आयकर विभाग इस जमीन को जब्त कर चुका है. इस मामले में मनी लाउंड्रिंग के मसले को ईडी जांच रही है. उसने 27 जुलाई 2017 को अलग से मुकदमा किया था.

नई दिल्ली/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज आईआरसीटीसी रेलवे टेंडर घोटाला मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए. तेजस्वी के वकील ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा. सीबीआई के वकील ने भी अपना पक्ष रखा. कोर्ट ने मामले की सुनवाई 23 जुलाई तक टाल दी है. सरला गुप्ता भी मामले में कोर्ट में पेश हुई. कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

कई नामचीन है आरोपी
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी के होटल आवंटन मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने भी पटियाला हाउस कोर्ट में लालू परिवार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट में ईडी ने कई अहम सबूत होने की जानकारी दी. अपनी चार्जशीट में ईडी ने लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री प्रेमचंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी सरला गुप्ता और तत्कालीन एमडी बीके अग्रवाल के अलावा अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था.

क्या है पूरा मामला?
सीबीआई के अनुसार, रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने कोचर बंधुओं को लीज पर आईआरसीटीसी के 2 होटल दिलाए. इसके बदले में उन्होंने पटना में 3 एकड़ बेशकीमती जमीन ली. इसी जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा था. आयकर विभाग इस जमीन को जब्त कर चुका है. इस मामले में मनी लाउंड्रिंग के मसले को ईडी जांच रही है. उसने 27 जुलाई 2017 को अलग से मुकदमा किया था.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.