पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी को बेगूसराय से बटन दबाकर पटना मेट्रो का शिलान्यास किया. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पटना में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब पटना मेट्रो का काम धरातल पर दिखेगा? क्योकि अभी तक ना ही इसका कोई दफ्तर है और ना ही कोई कर्मचारी बहाल हुआ है.
लंबे अरसे से पटना में मेट्रो ट्रेन का ख्वाब देख रहे शहरवासियों का इंतजार अब भी खत्म नहीं हो सका है. हालांकि, 17 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी पटना मेट्रो के काम का शुभारंभ कर चुके हैं. लेकिन, हकीकत यह है कि मेट्रो का काम शुरू होने में फिलहाल कम से कम 6 महीने का और वक्त लग सकता है.
CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट है पटना मेट्रो
इसकी वजह बिल्कुल साफ है. ना तो पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ है, ना इसका कोई दफ्तर है और ना ही कोई कर्मचारी बहाल हुआ है. ऐसे में इस सारी प्रक्रिया के पूरा होने में अच्छा खासा वक्त लगेगा. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि शायद ही इस साल इसका काम शुरू हो सकेगा. गौरतलब है कि पटना मेट्रो रेल सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
नगर विकास मंत्री का दावा
वहीं, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया कि बहुत जल्द इसका काम शुरू हो जाएगा. मंत्री ने कहा कि इंदिरा भवन में पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का दफ्तर होगा और जल्द ही कर्मचारियों की बहाली होगी. इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि तय वक्त में पटना मेट्रो का काम पूरा कर लिया जाएगा.
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ तथ्य:-
- कुल लागत 13,700 करोड़ (लगभग)
- पूरा होने का समय- पांच साल
- खर्च में हिस्सा 20 फीसदी केन्द्र, 20 फीसदी राज्य सरकार और बाकी कर्ज से
- पहले फेज में दो रूट पर चलेगी मेट्रो