पटना : मंगलवार को बिहार विधानमंडल में बजट पेश होने वाला है. उससे पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन विपक्ष की रणनीतियों से निपटने के लिए मंथन में जुटा है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री निवास पर एनडीए नेताओं की बैठक हुई, जिसमें विधानमंडल में अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर चर्चा की गई है.
सोमवार को मुख्यमंत्री निवास एक अणे मार्ग पर एनडीए विधायकों का जमावड़ा लगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बैठक में मौजूद थे. बजट पेश होने से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने विपक्ष की नीतियों से निपटने के लिए रणनीति बनाई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट सत्र के दौरान विधायकों को सदन के अंदर मौजूद रहने के लिए कहा है.
बता दें कि बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमकार को सदन में नहीं पहुंचे थे, लेकिन बजट पेश होने के मौके पर हंगामे के आसार हैं. इससे निपटने के लिए एनडीए नेताओं ने रणनीति बनाकर अपने विधायकों को भी टास्क दे दिया है.