पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी दलों में मंथन का दौर जारी है. एक ओर जहां राहुल गांधी और ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव पर इस्तीफे का दबाव बना हुआ है. लेकिन आरजेडी कुनबे के कोई भी नेता तेजस्वी के इस्तीफे के समर्थन में नहीं हैं.
नए समीकरण की जरूरत
इधर, प्रदेश कांग्रेस कमिटी भी मंथन करने के लिए बैठक करने जा रही है. नए समीकरण के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस को ग्रास रूट लेवल तक मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस का संगठन काफी कमजोर साबित हुआ है. इसलिए पार्टी को एक नए समीकरण की जरूरत है.
कार्यकर्ता को करना होगा मजबूत
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन के तमाम दल को सिर्फ अपने संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है. इसके बाद एक बार फिर बीजेपी की सरकार को देश में हराया जा सकेगा. कांग्रेस नेता का मानना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता को बूथ लेवल तक मजबूत करने की जरूरत है.
संगठन में युवा को जोड़ने की जरूरत
वहीं, नए समीकरण के सवाल पर राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि गठबंधन आज भी समीकरण में मजबूत है. राजद नेता के अनुसार वरिष्ठ नेताओं के अलावा अब संगठन में नए और युवा नेतृत्व की भी काफी आवश्यकता है. इसलिए संगठन में अब नए और युवा को जोड़ना काफी महत्वपूर्ण बन गया है.
RJD की बढ़ सकती है परेशानी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी हार मिलने के बाद राजद के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि गठबंधन के दल 224 विधानसभा में पीछे है. आगामी विधानसभा में भी यही स्थिति रही तो आरजेडी के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है.