ETV Bharat / state

हार के बाद महागठबंधन में मंथन का दौर जारी, नए समीकरण पर हो रहा है विचार - rjd

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस को ग्रास रूट लेवल तक मजबूत करने की आवश्यकता है. इसलिए पार्टी को एक नए समीकरण की जरूरत है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 29, 2019, 8:00 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी दलों में मंथन का दौर जारी है. एक ओर जहां राहुल गांधी और ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव पर इस्तीफे का दबाव बना हुआ है. लेकिन आरजेडी कुनबे के कोई भी नेता तेजस्वी के इस्तीफे के समर्थन में नहीं हैं.

नए समीकरण की जरूरत
इधर, प्रदेश कांग्रेस कमिटी भी मंथन करने के लिए बैठक करने जा रही है. नए समीकरण के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस को ग्रास रूट लेवल तक मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस का संगठन काफी कमजोर साबित हुआ है. इसलिए पार्टी को एक नए समीकरण की जरूरत है.

कार्यकर्ता को करना होगा मजबूत
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन के तमाम दल को सिर्फ अपने संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है. इसके बाद एक बार फिर बीजेपी की सरकार को देश में हराया जा सकेगा. कांग्रेस नेता का मानना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता को बूथ लेवल तक मजबूत करने की जरूरत है.

नेताओं के बयान

संगठन में युवा को जोड़ने की जरूरत
वहीं, नए समीकरण के सवाल पर राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि गठबंधन आज भी समीकरण में मजबूत है. राजद नेता के अनुसार वरिष्ठ नेताओं के अलावा अब संगठन में नए और युवा नेतृत्व की भी काफी आवश्यकता है. इसलिए संगठन में अब नए और युवा को जोड़ना काफी महत्वपूर्ण बन गया है.

RJD की बढ़ सकती है परेशानी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी हार मिलने के बाद राजद के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि गठबंधन के दल 224 विधानसभा में पीछे है. आगामी विधानसभा में भी यही स्थिति रही तो आरजेडी के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है.

पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी दलों में मंथन का दौर जारी है. एक ओर जहां राहुल गांधी और ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव पर इस्तीफे का दबाव बना हुआ है. लेकिन आरजेडी कुनबे के कोई भी नेता तेजस्वी के इस्तीफे के समर्थन में नहीं हैं.

नए समीकरण की जरूरत
इधर, प्रदेश कांग्रेस कमिटी भी मंथन करने के लिए बैठक करने जा रही है. नए समीकरण के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस को ग्रास रूट लेवल तक मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस का संगठन काफी कमजोर साबित हुआ है. इसलिए पार्टी को एक नए समीकरण की जरूरत है.

कार्यकर्ता को करना होगा मजबूत
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन के तमाम दल को सिर्फ अपने संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है. इसके बाद एक बार फिर बीजेपी की सरकार को देश में हराया जा सकेगा. कांग्रेस नेता का मानना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता को बूथ लेवल तक मजबूत करने की जरूरत है.

नेताओं के बयान

संगठन में युवा को जोड़ने की जरूरत
वहीं, नए समीकरण के सवाल पर राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि गठबंधन आज भी समीकरण में मजबूत है. राजद नेता के अनुसार वरिष्ठ नेताओं के अलावा अब संगठन में नए और युवा नेतृत्व की भी काफी आवश्यकता है. इसलिए संगठन में अब नए और युवा को जोड़ना काफी महत्वपूर्ण बन गया है.

RJD की बढ़ सकती है परेशानी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी हार मिलने के बाद राजद के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि गठबंधन के दल 224 विधानसभा में पीछे है. आगामी विधानसभा में भी यही स्थिति रही तो आरजेडी के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है.

Intro:लोकसभा चुनाव में जबर्दस्त हार के बाद विपक्षी दलों में मंथन का दौर जारी है। एक और जहां राहुल गांधी और ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा देने तक तैयार हो गए थे तो वहीं दूसरी ओर इस्तीफे का दबाव तेजस्वी यादव पर भी बना हुआ है। लेकिन राजद कुनबे के किसी भी नेता तेजस्वी के इस्तीफे के समर्थन में नहीं है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमिटी भी मंथन करने के लिए बैठक करेगी।
नए समीकरण के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर कहते हैं, कि कांग्रेस को ग्रास रूट लेवल तक मजबूत करने की जरूरत है।


Body:कांग्रेस प्रवक्ता की माने तो इस चुनाव में कांग्रेस का संगठन काफी कमजोर साबित हुआ है। वह बोलते हैं कि नए समीकरण की कोई जरूरत नहीं है। गठबंधन के तमाम दल को सिर्फ अपने संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। जिसके बाद एक बार फिर भाजपा की सरकार को देश में हराया जा सकेगा। कांग्रेस नेता का मानना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता को बूथ लेवल तक मजबूत करने की जरूरत है।


Conclusion:वहीं नए समीकरण के सवाल पर राजद विधायक विजय प्रकाश मानते हैं कि गठबंधन आज भी समीकरण में मजबूत है।
राजद नेता का कहना है कि वरिष्ठ नेताओं के अलावा अब संगठन में नए और युवा नेतृत्व की भी काफी आवश्यकता है। राजद विधायक विजय प्रकाश कहते हैं कि संगठन में अब नए और युवा को जोड़ना काफी महत्वपूर्ण बन गया है।
गौरतलब है कि चुनाव में करारी हार मिलने के बाद राजद के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है । सबसे बड़ा सवाल यह है कि गठबंधन के दल 224 विधानसभा में पीछे है। आगामी विधानसभा में भी यही स्थिति रही तो राजद के लिए बड़ी परेशानी बन जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.