पटनाः पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने महागठबंधन पर लगे टिकट बंटवारे में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज किया है. मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर लालू यादव पर जो आरोप लग रहे हैं वे पूरी तरह गलत हैं.
मांझी ने कहा कि टिकट बंटवारा राबड़ी देवी के हस्ताक्षर के बाद ही हुआ है. लालू प्रसाद यादव ने उस पर हस्ताक्षर नहीं किया है और इसीलिए जदयू प्रवक्ता का जो भी बयान आ रहा है वह सरासर गलत है.
उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि यह चुनाव आयोग का मामला है और जांच का विषय है. वे जानते हैं कि उनकी या गठबंधन में शामिल तमाम पार्टियों को टिकट का बंटवारा गलत तरीके से नहीं किया गया. उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब एनडीए की हवा निकल रही है, इसलिए उसके नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.