नई दिल्ली/पटना: वाल्मीकि नगर से जेडीयू सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो ने नरेंद्र मोदी की दोबारा ताजपोशी पर खुशी जताई है. उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक करार दिया. साथ ही मंत्रिमंडल की रेस से खुद को दूर बताया.
जनता का धन्यवाद
उन्होंने जीत पर क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए पूर्व बीजेपी सांसद के विकास के कामों को आगे ले जाने की बात कही. वाल्मीकि नगर में विकास के जो भी अधूरे कार्य हैं उसे पूरा किया जाएगा. जनता के लिए पुल बनवाना है, मोबाइल नेटवर्क की समस्या को भी दूर करना है.
JDU की उचित भागीदारी
सांसद ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की जिसके कारण बिहार में 40 में से 39 सीट जीतने में कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में जेडीयू के सांसद भी मंत्री बनेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू की उचित भागीदारी होगी. मंत्री कौन बनेगा इसका निर्णय बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को करना है.