पटना: लालू यादव के जेल जाने पर लगातार विपक्ष को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे लालू परिवार पर जेडीयू ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह ने कहा है कि देश में कानून का राज है. कानून के तहत ही लालू को उनके किए की सजा मिल रही है. उन्होंने जैसा बोया है वैसा ही काट रहे हैं इसमें नीतीश कुमार की कोई भूमिका नहीं है.
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार सुचिता के लिए जाने जाते हैं और लालू प्रसाद को चारा घोटाले में पूरी सुनवाई के बाद न्यायालय ने सजा सुनायी है. जिस समय यह मामला (चारा घोटाला) सामने आया था उस समय उन्हीं की सरकार थी.नीतीश कुमार तो उस समय थे भी नहीं. लालू परिवार, लालू यादव के जेल के नाम पर लोगों को गुमराह कर वोट पाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन बिहार की जनता सब जानती है.
'कानून पर सवाल क्यों'
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद को जेल से बाहर नहीं आने देने का आरोप लगाया था. उस पर डॉ सुनील का कहना है कि इस तरह का आरोप वहीं लगा सकता है जिसे देश के कानून पर विश्वास नहीं हो. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लालू यादव के जेल जाने का जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. तेजस्वी देश के कानून पर भी सवाल उठा रहे हैं. उनके पिता के राज में बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर थी.